आवारा मवेशियों को पकड़कर नपा की हांका गैंग ने कांजीहाऊस में किया बंद

0

शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकडऩे नगरपालिका ने अभियान प्रारंभ कर दिया है। सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों को पकडऩे नगर पालिका की हांका गैंग बनाई है। इस हांका गैंग के द्वारा मवेशियों को पकड़ कर कांजीहाऊस में बंद किया जा रहा है। वही कुछ मवेशियों के मालिकों ने हाका गैंग को मवेशियों को कांजीहाऊस ले जाने से रोका तो नगर पालिका ने कोतवाली से पुलिस बल भी बुलवाया हालांकि पुलिस को देखकर माहौल शांत हो गया

आपको बता दे की आवारा मवेशियों के सड़क पर रहने से र्दुघटना भी बढ़ रही थी। हर रोज देर शाम शहर के मुख्य मार्गो पर मवेशी बैठे रहते है जिससे लोगों को आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवारा मवेशियों पर अंकुश लगाने नपा के हांका गैंग द्वारा शाम के बाद सड़क पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ कर कांजीहाऊस लाया गया है। मवेशी मालिकों द्वारा अपनी मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है। जिससे कई बार वाहनों की टक्कर से मवेशी भी मौत का शिकार हो जाते है। और हमारे द्वारा भी समय-समय पर शहर की सड़कों पर हो रहे मवेशियों के कारण एक्सीडेंटों को देखते हुए खबर लगाई जाती थी और यह मांग की जा रही थी कि जिस प्रकार से शहर में घूम रहे आवारा मवेशी से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था इसके बाद नगर पालिका द्वारा हांका गैंग से 16 मई की देर शाम शहर के बस स्टैंड एवं अवंती बाई चौक स्थित घूम रहे आवारा मवेशियों को हांका गैंग द्वारा काली पुतली चौक स्थित कांजीहाऊस में लाकर बंद किया गया जिसमें मवेशियों को लाते समय कुछ मवेशी मालिकों द्वारा नगर पालिका की हांका गैंग का विरोध भी किया गया , किंतु नगर पालिका द्वारा कोतवाली से पुलिस बल बुलाया गया जिसके बाद मवेशी मालिक शांत हो गए और नगर पालिका ने लगभग 11 नग मवेशियों को कांजीहाऊस में बंद किया है जिसमें स्वच्छता प्रभारी सूर्य प्रकाश उके द्वारा बताया गया कि आमजन की शिकायत को लेकर शहर में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़ कर बंद करने का अभियान शहर में चलाया जा रहा है जिसके तहत यह कार्रवाई प्रतिदिन शहर में की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here