बालाघाट। जिला कांग्रेस कार्यालय में गुरूवार 31 अक्टूबर को दोपहर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाइ्र पटेल की जयंती मनाई गई। इस दौरान विधायक अनुभा मुंजारे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्याम पंजवानी, अनूपसिह बैस, जीतु बर्वे, जयकृष्ण डिंगरू, सुमन केवलानी, धर्मेन्द्र बोपचे, केवलसिंह झारिया, शुभम बाकले और महेश ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर चंद कांग्रेसी ही, जिला कांग्रेस पहुंचे। जिसको लेकर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि त्यौहार के कारण, कांग्रेसियों की संख्या कम है।
इस दौरान विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी एक अद्वितीय नेता थी, जिनका सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। लौहपुरूष सरदार वल्लभ पटेल ने भी स्वाधीनता आंदोलन और रियासतो में बंटे भारत को एक करने का काम किया। जो जीवन भर साम्प्रदायिक और जातिवादी राजनीति के विरूद्ध संघर्ष करते रहे। देश के लिए इंदिरा जी और सरदार पटेल जी का योगदान अविस्मरणीय है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके अलावा अन्य कांग्रेसियों ने भी अपने-अपने विचार रखे।