कोरोना महामारी की वजह से शहर में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 10237 की जांच की गई। जिमसें से 1821 लोग पाजिटिव आए। शहर में अब तक कुल114493 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 102137 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। शनिवार को 1144 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना की वजह से अब तक 1155 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को आठ लोगों की मौत महामारी के कारण हुई है।
कोरोना प्रभावित 27 इलाके माइक्रो कंटेनमेंट घोषित
कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से शहर और कुछ गांवों के 27 इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। नए बनाए कंटेनमेंट एरिया में लालाराम नगर, नेहरू नगर, ओशियन पार्क निपानिया, बंगाली कालोनी, पर्ल गैलेक्सी बिचौली मर्दाना, रीजेंस ड्रीम शिवशक्ति नगर, दीपक नगर और शाहीन नगर शामिल हैं। साथ ही समाजवादी इंदिरा नगर, लक्ष्मी नगर छोटा बांगड़दा, पार्श्वनाथ नगर, सिरपुर सिमरन पैलेस, जवाहर टेकरी, स्कीम नंबर-103, मां विहार कालोनी, ग्रेटर वैशाली नगर और असरावद खुर्द ग्राम पंचायत की गैलेक्सी पार्क कालोनी व हनुमान टेकरी भी माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर इन इलाकों में सात दिन के लिए आवाजाही पर रोक लगाई है। इन इलाकों में संबंधित थाना क्षेत्र और स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी रखेगी। संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जाएंगे, जांच कराई जाएगी और पाजिटिव आने पर उनको कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। गंभीर मरीजों को अस्पताल भेजा जाएगा।