इधर नगर के चहुमुंखी विकाश का वादा ,उधर नाली तक नही बना पा रही नपा

0

नगर का चहुमुखी विकास करने और नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं देने का दावा करने वाली नगर पालिका, नगर के विभिन्न वार्डों में नाली तक का निर्माण नहीं करा पा रही है।जिसके चलते जहां एक ओर विभिन्न वार्डों में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है तो वहीं कई वार्डों में कच्ची नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क से बह रहा है।वही कई वार्डो में पानी निकासी की व्यवस्था ना होने चलते जहां तहां गंदगी देखी जा रही है ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर का है।जहां नगर विकास के नाम पर नगरी जनता से करोड़ों रुपए का टैक्स वसूल करने वाली नगरपालिका लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक देने में नाकाम नजर आ रही है। जिसके चलते नगर के वार्ड नं 10 रजा नगर मे वर्षों पुरानी समस्या अब भी जस की तस बनी हुई है। जहां साफ-सफाई ,पानी निकासी जैसी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नगरवासियों में नगरपालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जहां नपा द्वारा पक्की नाली का निर्माण ना कराने के चलते पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। पानी की निकासी व्यवस्था ना होने के चलते नालियों से गुजरने वाला गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क से बह रहा है। जहां से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां नालियों का निर्माण ना होने और पानी निकासी की व्यवस्था अब तक ना बनाने के चलते जहां वार्ड वासी गंदगी में जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर हैं। तो वहीं उन्हें बीमारी का डर भी सता रहा है। जिन्होंने नपा प्रबंधन से नाली का निर्माण कर पानी निकासी की व्यवस्था बनाने, और वार्ड में साफ सफाई के व्यापक इंतजाम किए जाने की मांग की है।

खुद नाली साफ कर,कचरा उठाकर फेक रहे वार्डवासी
वार्ड नंबर 10 के हालात इतने ज्यादा बत्तर हो गए हैं कि अब ना तो वार्ड में रोजाना कचरा गाड़ी आ रही है और ना ही नाली की साफ सफाई के लिए नपा के कर्मचारी पहुंच रहे हैं।जिससे नालियों में गंदगी बज बज रही है। वही नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों से बह रहा है। जहां आए दिनों की तरह शुक्रवार को नगर के वार्ड वासी न सिर्फ अपने-अपने घरों के सामने नालियों की साफ सफाई करते हुए दिखे, बल्कि नालियों से मलमा और कचरा निकाल कर उसे फेंकते हुए भी नजर आए। जहां न सिर्फ पुरुष व महिलाएं बल्कि बच्चों को भी नालियों की साफ सफाई करते हुए देखा गया।

कचरा गाड़ी नहीं आ रही इसीलिए प्लाट को बना दिए डंपिंग यार्ड
उधर रोजाना कचरा गाड़ी नहीं आती इसीलिए वार्ड वासियों ने वार्ड में एक खाली प्लाट को ही अस्थाई डंपिंग यार्ड बना लिया है।जहां न सिर्फ नालियों की सफाई करके निकाले गए मलमें और कचरे को फेंका जा रहा है। बल्कि रोजाना घरों से निकलने वाला कचरा भी इस प्लाट में डाला जा रहा है।जिसके चलते यहा खाली प्लाट अस्थाई डंपिंग यार्ड बन गया है और पूरे वार्ड में जहां-तहाँ गंदगी नजर आ रही है।

गर्मियों मे भी सड़को पर भरा रहता है पानी
नगर के वार्ड नंबर 10 रजा नगर का निचला एरिया अपनी बदहाली पर आंसू बहाते नज़र आ रही है । जहां सड़क नाली साफ सफाई सहित पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के चलते रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऊपरी सड़क में बनी नालियों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होते हुए सड़क पर बह रहा है और उस गंदे पानी से वार्डवासी आवागमन करने के लिए मजबूर हैं. पिछले कई वर्षों से सुविधाएं दिए जाने की मांग कर रहे वार्ड वासियों ने वार्ड में पानी निकासी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.

ना नाली बनाई ना पानी निकासी के किए इंतजाम
नगर के वार्ड न 10 में नगर पालिका द्वारा अब तक पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है जहा केवल बरसात ही नही बल्कि गर्मी सहित अन्य दिनों मे भी नालियों का गंदा पानी सड़कों पर हमेशा भरा रहता है. जहां से पैदल चलना भी दूभर हो चुका है। वही महीनों से पानी भरा होने के कारण गंदगी और मच्छर का प्रकोप पूरे वार्ड में रहता है।वार्ड की इस बरसो पुरानी समस्या पर नगरपालिका का अब तक कोई ध्यान नहीं है।सवाल यह है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नपा ने अब तक पानी निकासी की व्यवस्था क्यों नहीं बनाई। सवाल यह भी है कि जब नगर के एक वार्ड का यह आलम है तो फिर नगर के 33 वार्डों का क्या आलम होगा और सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो नगर पालिका पानी निकासी तक के इंतजाम नहीं कर पा रही है तो फिर वहां नगर पालिका किस आधार पर नगर का विकाश किए जाने की दावा कर रही है यही सभी सवाल नगरपालिका के गैर जिम्मेदाराना रवैया को प्रदर्शित करते हैं वही नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाते हैं।

कई बार सौंप चुके हैं आवेदन, नही हुई कोई सुनवाई
ऐसा नहीं है कि वार्ड वासियों ने इस एक छोटी सी समस्या को लेकर जिम्मेदारों को आवेदन निवेदन नहीं किया है। बल्कि वार्डवासियों ने स्थानीय पार्षद से लेकर जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका के अधिकारियों कर्मचारियों यहां तक कि उच्च अधिकारियों तक को ज्ञापन सौंप चुके है लेकिन वार्डवासियों के इस आवेदन निवेदन का जिम्मेदारों पर अब तक कोई प्रभाव नहीं पड़ा है । जहां जिम्मेदारों ने अब तक वार्ड की समस्या पर ध्यान नहीं दिया है जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है।

गंदगी से बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप- वार्डवासी
वार्डवासियो ने बताया वे कि पिछले कई सालों से वार्ड नंबर 10 में निवास कर रहे हैं यहां पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है नाली का निर्माण ना होने के चलते पानी की निकासी नहीं हो पाती वही जगह-जगह पानी भर जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।लोग यहां बीमार पड़ रहे हैं हमारी मांग है कि जल्द से जल्द पक्की नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सड़क और पक्की नाली का निर्माण होना चाहिए- वार्डवासी
वार्डवासियो ने बताया कि यहां रोड नाली की सबसे ज्यादा परेशानी है। पक्की नाली नहीं होने से यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है पार्षद से कई बार पक्की नालियों का निर्माण करने कहा गया है लेकिन उन्होंने हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया है पर आज तक उन्होंने पक्की नाली का निर्माण नहीं कराया हमारी मांग है कि वार्ड में सड़क और पक्की नाली का निर्माण होना चाहिए

कई बार व्यवस्था बनाने कहा है पर कुछ नही हुआ- अभिषेक पटले
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड वासी अभिषेक पटले ने बताया कि हमने कई बार नगर पालिका में पानी निकासी की व्यवस्था बनाने की मांग की है लेकिन कुछ नहीं हुआ यहां जल जमाव होने के चलते गंदा पानी सड़क से बह रहा है वहीं प्लाट में भी पानी व गंदगी भरी रहती है जिसमें मच्छर ज्यादा हो रहे है सड़क जगह-जगह से टूट गई है।वार्ड में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है

कर्मचारी नहीं आते इसीलिए खुद नाली साफ करनी पड़ती है- काले खां
वही ममले को लेकर की गई चर्चा के दौरान वार्ड वासी काले खां उर्फ कालू बाबा ने बताया कि वार्ड में नगर पालिका के कर्मचारी साफ सफाई करने नहीं आते, इसीलिए हमें खुद नाली साफ करनी पड़ती है वही खुद ही उसका कचरा उठाकर बाहर फेंकना पड़ता है। क्योंकि नालियां पूरी तरह से भर चुकी है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।वही नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है।मोहल्ले में छोटे-छोटे बच्चे है मच्छर पनप रहे हैं बच्चे बीमार हो रहे हैं। चारों तरफ गंदगी पड़ी हुई है।लेकिन नगर पालिका की ना तो कचरा गाड़ी आती है और ना ही नाली साफ करने के लिए कोई कर्मचारी आता है। इसीलिए हम वार्ड वासी खुद ही नालियों की साफ सफाई करते हैं।उन्होंने बताया कि हम टैक्स भरपूर देते हैं फिर भी हमें नपा द्वारा सुविधाए नहीं दी जा रही है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द यहां पक्की नाली का निर्माण कर तमाम तरह की सुविधाए उपलब्ध कराई जाए।

मैं 2 जुलाई तक के लिए मुंबई आई हूं, कल की कल व्यवस्था बना दी जाएगी- नरगिस
इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान वार्ड पार्षद नरगिस शेख ने बताया कि आवश्यक कार्य के चलते मैं मुंबई आई हूं, 2 जुलाई तक मुंबई में रहूंगी। वार्ड सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया था कि वह साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।कचरा गाड़ी समय पर भेजें लेकिन यह मामला आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है। क्योंकि मेरा 2 जुलाई तक मुंबई से वापस आना नहीं हो पाएगा मैं कल की कल सुपरवाइजर को भेज कर साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाती हूं।
00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here