इनफिनिक्स ने भारत में लॉन्च किया सस्ता गेमिंग फोन:इनफिनिक्स नोट 12i में मिलेगा अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर और 10 लेयर कूलिंग सिस्टम

0

इनफिनिक्स (Infinix) ने अपना सस्ता गैमिंग फोन इनफिनिक्स नोट 12i भारत में लॉन्च कर दिया है। बजट कैटेगरी के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 अल्ट्रा गेमिंग प्रोसेसर दिया गया। कंपनी का कहना है कि यह एक गैमिंग फोन है और इसमें 10-लेयर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

इनफिनिक्स नोट 12i प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
इनफिनिक्स नोट 12i 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। कंपनी ने इसकी प्राइस 12,999 में रखी है, लेकिन ये गैमिंग फोन बायर्स के लिए ऑफर प्राइस 9,999 रुपए में 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल रहेगा। इसके अलावा इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत जियो यूजर के लिए 1000 रुपए का केशबैक दिया जाएगा। फोन में फोर्स ब्लैक, मेटावर्स ब्लू और अपलाइन वाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं। यहां हम आपको स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन बता रहे हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here