लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत मिरेगांव में १७ अप्रैल को उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किये गये गैस कलेक्शन क ो पुन: चालू करने व सर्वे के नाम पर श्रीमती लता पटले, श्रीमती उर्मिला पटले से अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धोखाधड़ी कर रूपये लिये गये है जबकि भारत गैस एजेंसी के द्वारा इस तरह से कोई भी सर्वे अपने क्षेत्र में नहीं करवाया जा रहा है और न ही उनके कर्मचारियों के द्वारा इस तरह की अवैध वसूली की जा रही है। आपकों बता दे कि शासन के द्वारा गरीब हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है परन्तु कुछ लोगों के द्वारा भोली-भाली जनता को शासन की योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर अवैध रूप से रूपये लेकर ठगने का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह १७ अप्रैल को मिरेगांव निवासी श्रीमती लता पटले व उर्मिला पटले से कुछ अज्ञात युवकों केे द्वारा अपने आप को भारत गैस एजेंसी लालबर्रा का कर्मचारी बताकर उ”वला गैस कलेक्शन को पुन: चालू करने के नाम पर राशि वसूल करके फरार हो गये जब कलेक्शन धारियों के द्वारा इस संबंध में अपने नजदीकी भारत गैस एजेंसी कार्यालय लालबर्रा से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्हें पता चला की एजेंसी के द्वारा इस तरह का कोई सर्वे कार्य नहीं करवाया जा रहा है, न ही उन्हे सर्वे के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त हुए है परन्तु जिस तरह से ठगी व्यक्ति रूप से उनसे बचने के लिए सतर्कता जरूरी है।
चर्चा में फिजा भारत गैस एजेंसी लालबर्रा के संचालक जमील खान ने बताया कि हमारे द्वारा उज्जवला योजना के तहत किसी भी प्रकार कर सर्वे कार्य नही करवाया जा रहा है और जो जानकारी आ रही है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हमारी एजेंसी का नाम बताकर लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है वह गैरकानूनी है, मेरा उपभोक्ताओं से निवेदन है कि यदि कोई भी व्यक्ति भारत गैंस एजेंसी के नाम बताकर अवैध वसूली करता है तो उसकी सूचना तत्काल कार्यालय में दे जिससे हम उन्हे यथा स्थान पर पकड़कर पुलिस के हवाले कर सके ताकि भोली-भाली जनत को ठगने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही हो सके।