उपनगरी बूढ़ी वार्ड नंबर 13 में अपने जीजा के यहां रह रहे एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । 29 मार्च को 6:00 बजे करीब यह घटना हुई। मृतक अंकित पिता भजन दास डोंगरे 36 वर्ष को परिजनों ने फांसी पर लटके हुए देखेऔर रस्सी काट कर तुरंत ही जिला अस्पताल लाए। जिसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिए इस व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालाघाट नगर की के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी में अंकित डोंगरे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ आया था ।बताया गया है कि यह व्यक्ति शराब पीने का आदी था और काम नहीं करता था मां की पेंशन से घर चलता था। अंकित की मां गीता डोंगरे वार्ड नंबर 13 में ही अपने दामाद बेटी के पास रहती थी ।बताया गया कि कुछ माह पहले ही अंकित की मां सीता डोंगरी वेटरनरी विभाग से सेवानिवृत्त हुई है। अंकित शराब पीकर पत्नी आपको परेशान करता था इस हरकत के कारण अंकित को उसके जीजा मुकेश मेश्राम ने अपने यहां बुला लिया था। दोनों पति पत्नी बच्चे, मुकेश मेश्राम के घर में ऊपर वाले कमरे में रहते थे। बताया कि अंकित जब भी शराब पीता था तब वह परिवार वालों को आत्महत्या करने के लिए बोलते रहता था ।29 मार्च की शाम 5:00 बजे भी अंकित शराब पिए हुए था और वह अपने परिवार वालों को बोल रहा था कि मैं आत्महत्या कर लूंगा किंतु परिवार वालों ने अंकित की बात को गंभीरता से नहीं लिया सोचे की यह तो ऐसे ही बोलते रहता है अंकित ऊपर वाले अपने कमरे में गया था जहां पर उसने चादर पाइप में बांधकर फांसी लगा ली आधे घंटे बाद करीब 6:00 बजे परिवार के लोग जब अंकित के कमरे में गए तब उसे फांसी पर लटके देखें फांसी लगी चादर काटकर अंकित को तुरंत नीचे उतारे और 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाए किंतु अंकित की मौत हो चुकी थी जिला अस्पताल पुलिस ने अंकित की लाश जिला अस्पताल की फ्रिजर में सुरक्षित रखवा दी है जिसका पोस्टमार्टम 30 मार्च को किया जाएगा