Bhopal Business News:। राजधानी भोपाल समेत पूरे प्रदेश की बैंकों में एक एवं दो अप्रैल को क्लोजिंग यानी लेखाबंदी होंगी। इस कारण बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में कामकाज तीन अप्रैल को ही होगा। बैंकों के बंद रहने से राजधानी की करोंद मंडी भी बंद रहेगी। व्यापारी अनाज की खरीद-फरोख्त नहीं करेंगे।
वार्षिक लेखाबंदी से राजधानी की विभिन्न् बैंकों की 500 से अधिक शाखाएं दो दिन तक बंद रहेंगी। इन बैंकों में पांच हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं।
करोंद मंडी इस हफ्ते सिर्फ आज रहेगी खुली
बैंकों की लेखाबंदी के चलते करोंद मंडी में अनाज की खरीद-फरोख्त नहीं होगी। दरअसल, व्यापारियों का कारोबार बैंकों पर भी निर्भर रहता है। वे किसान से अनाज खरीदते हैं और हाथोंहाथ भुगतान करते हैं, लेकिन जब व्यापारियों के पास रुपये नहीं रहेंगे तो वे किसानों को भुगतान नहीं कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने भी मंडी में अनाज की खरीदी नहीं करने का निर्णय लिया है। हालांकि, शनिवार को अवकाश, रविवार को लॉकडाउन एवं सोमवार को होली की वजह से मंडी लगातार तीन दिन तक बंद रही थी, जो मंगलवार को खुली थी। बुधवार को भी अनाज खरीदा जा रहा है, लेकिन दो दिन तक बैंकों की लेखाबंदी, फिर शनिवार का अवकाश व रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस कारण मंडी पांच अप्रैल को ही खुलेगी। अनाज व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष हरीश कुमार ज्ञानचंदानी एवं महासंघ के प्रवक्ता संजीव कुमार जैन ने बताया कि तीन दिन के बाद मंगलवार को मंडी खुली थी, लेकिन गेहूं की आवक एक हजार क्विंटल तक ही रही थी। बुधवार को अच्छी आवक होने की उम्मीद है। इसके बाद पांच अप्रैल के बाद ही मंडी में गेहूं की बंपर आवक होने लगेगी।