एक नाबालिक पीड़िता का अपहरणऔर दुष्कर्म करने के आरोप में फरार युवक अखिलेश

0

लांजी पुलिस ने एक नाबालिक पीड़िता का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार युवक अखिलेश पिता आनंद झगराहे 24 वर्ष ग्राम मोहझरी निवासी को अपराध दर्ज होने के बाद 24 घंटे की भीतर गिरफ्तार कर लिया ।जिसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इस आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से इस नाबालिक पीड़िता से जान पहचान बढ़कर उक्त वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से इस पीड़िता की पहचान अखिलेश झगराहे ग्राम मोहझरी निवासी के साथ हुई थी।अखिलेश ने इस नाबालिक पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया। किंतु पीड़िता ने मना कर दी थी। 27 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे जब यह पीड़िता अपने घर से स्कूल जाने निकली तब रास्ते में अखिलेश ने इस लड़की को बहला फुसलाकर और उसका अपहरण कर मोटरसाइकिल में लांजी लाया और लांजी में एक निर्माणाधीन सुने मकान में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया । इसी प्रकार 24 जुलाई 024 को अखिलेश ने इस पीड़िता को स्कूल जाते समय डरा धमका कर उसे मोटरसाइकिल से लांजी लाया और उसी स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जहा अखिलेश ने इस पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर समय उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मोबाइल से फोटो खींच लिया और किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी थी ।डर के कारण पीड़िता ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताई थी। इसके बाद अखिलेश ने अपनी और पीड़िता की फोटो व्हाट्सप पर वायरल कर दी। तब पीड़िता ने परिवार वालों द्वारा पूछताछ करने पर घटना के संबंध में बताई। 11 सितंबर को लांजी पुलिस ने पीड़िता द्वारा की गई रिपोर्ट पर अखिलेश पिता आनंद झगराहे 24 वर्ष ग्राम मोहझरी निवासी के विरुद्ध धारा 137(2),96,64(2)M,351(3),65(1) भारतीय न्याय संहिता धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी अपराध दर्ज होने के बाद यह आरोपी अखिलेश झगराहे फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। लांजी पुलिस ने फरार इस आरोपी अखिलेश झगराहे को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 48 घंटे के भीतर विधिवत गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल एमपी 50 एम टी 2947 और पीड़िता की फोटो ,वीडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर लिया। इस मामले में धारा 67 आईटी एक्ट बढ़ाई गई। 14 सितंबर को लांजी पुलिस ने आरोपी अखिलेश जगराहे को विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहा से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here