लांजी पुलिस ने एक नाबालिक लड़की का अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक अखिलेश पिता आनंद जगराहे 24 वर्ष ग्राम मोहझरी थाना लांजी निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। अपराध दर्ज होने के बाद यह युवक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 15 वर्षीय नाबालिग लड़की कक्षा दसवीं की छात्रा है। एक वर्ष पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से इस लड़की की पहचान अखिलेश जगराहे ग्राम मोहझरी निवासी के साथ हुई थी। दोनों इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत कर करते रहते थे। अखिलेश ने इस नाबालिक लड़की को शादी करने का झांसा दिया। किंतु लड़की ने उसे बोली थी कि मैं नाबालिक हूं और पढ़ाई करना चाहती हूं। मुझे प्यार मोहब्बत के चक्कर में नहीं पड़ना है। इसके बाद अखिलेश इस नाबालिक लड़की को डराते धमकाते रहता था। 27 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे जब यह लड़की अपने घर से स्कूल जाने निकली तब रास्ते में अखिलेश ने इस लड़की को लांजी घूमने चल कहा कर मोटरसाइकिल में लांजी लाया और कोटेश्वर धाम मंदिर के पास एक निर्माणाधीन तूने मकान में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया ।इसके बाद अखिलेश ने इस लड़की को किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। और उसके गांव लाकर छोड़ दिया। इसी प्रकार 24 जुलाई 024 को अखिलेश ने इस लड़की को स्कूल जाते समय डरा धमका कर उसे मोटरसाइकिल से लांजी लाया और उसी स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लड़की जब रोने लगी तब अखिलेश ने इस लड़की को शादी करने का झांसा देकर समय उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और मोबाइल से फोटो खींच लिया तथा किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी ।डर के कारण इस लड़की ने घटना के संबंध में किसी को नहीं बताई। 9 सितंबर को व्हाट्सएप में अखिलेश और इस लड़की की फोटो परिवार के ही एक व्यक्ति को मिली। तब परिवार वालों द्वारा पूछताछ करने पर लड़की ने अखिलेश द्वारा डरा धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म करने के संबंध में बतायी। 11 सितंबर को यह लड़की अपने परिवार के साथ रिपोर्ट करने के लिए लांजी थाना पहुंची ।लांजी पुलिस ने इस लड़की द्वारा की गई रिपोर्ट पर अखिलेश पिता आनंद जगराहे 24 वर्ष ग्राम मोहझरी लांजी निवासी के विरुद्ध धारा 137(2),96,64(2)M,351(3),65(1) भारतीय न्याय संहिता धारा 5/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। अपराध दर्ज होने के बाद यह आरोपी अखिलेश जगराहे फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।