एक महिला और उसके एक बेटा और बेटी को तलवार से मारपीट कर किया घायल

0

नगर के वार्ड नंबर 29 जयप्रकाश कॉलोनी के भिखारी मोहल्ला में चार युवकों ने हमला करते हुए एक महिला और उसके बेटे और बेटी को लकड़ी हाथ बुकके और तलवार से मारकर घायल कर दिए।

28 जनवरी को यह घटना आपसी रंजिश के चलते हुई इस वारदात में अत्यधिक चोट लगने से घायल महिला लक्ष्मी चौरे 40 वर्ष वार्ड नंबर 29 जयप्रकाश कॉलोनी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी चौरे बर्तन चौके का काम करती है। इसके पति की मौत हो चुकी है परिवार में एक बेटी प्रिया 18 वर्ष और बेटा सिद्धार्थ चौरे 20 वर्ष का है। जिनके किसी मोहल्ले के दुर्गेश के के साथ काफी रंजीत बनी हुई है। बताया गया है कि 27 जनवरी को सिद्धार्थ चौरे और दुर्गेश के साथ किसी बात को लेकर के विवाद हुआ था। और दुर्गेश ने सिद्धार्थ से मारपीट की थी। 28 जनवरी को दुर्गेश ने सिद्धार्थ चौरे को पुनः मिलने के लिए बुलाया था लेकिन सिद्धार्थ नहीं गया जिसके बाद 2:30 बजे करीब दुर्गेश अपने साथी विक्की मोची छोटू और नोनित के साथ सिद्धार्थ चौरे के घर पहुंचा और सिद्धार्थ चौरे और उसकी बहन प्रिया को गालियां देने लगा था उसी समय सिद्धार्थ की मां लक्ष्मी चौरे वहां आई और उसने दुर्गेश से गाली देने से इंकार किया।

तभी दुर्गेश ने तलवार निकालकर लक्ष्मी चौराहे के दाएं हाथ और विक्की ने बात की लकड़ी से सिर में मारा इसके बाद चारों ने लक्ष्मी चौराहे के बेटा सिद्धार्थ चौरे और उसकी बेटी प्रिया चौरे को हाथ बुकको से मारपीट कर जान से मार डालने की धमकी दिए इस वारदात में लक्ष्मी चोरी उसका का बेटा सिद्धार्थ चौरे और बेटी प्रिया चौरे घायल हो गई।

अत्यधिक चोट लगने से घायल लक्ष्मी चौरे को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। कोतवाली पुलिस ने लक्ष्मी चौरे द्वारा की गई रिपोर्ट पर विक्की मोची, दुर्गेश, छोटू और नोनित सभी निवासी वार्ड नंबर 29 जयप्रकाश कॉलोनी भिखारी मोहल्ला निवासी के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here