बालाघाट लालबर्रा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहगांव धपेरा में एक व्यक्ति ने मकान के विवाद को लेकर अपने छोटे भाई को लोहे की सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति नरबद उराड़े 45 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। लालबर्रा पुलिस ने इस व्यक्ति के बड़े भाई दशरथ उराड़े के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नरबद उराड़े अपनी पत्नी सोनुला उराड़े के साथ खेती मजदूरी करता है। जिसके परिवार में तीन बच्चे हैं।। बताया गया है कि नरबद उराड़े उसका बड़ा भाई दशरथ उराड़े एक ही मकान में अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। और दोनों भाई के बीच मकान को लेकर विवाद चल रहा है। दशरथ उराड़े पूरे मकान में रहने के लिए अपने छोटे भाई नरबद से विवाद करते रहता है। 3 मार्च की शाम 6:00 बजे जब नरबद उराड़े अपने घर में था। तभी उसका बड़ा भाई दशरथ उराड़े उसे अश्लील गाली देने लगा था कि मैं पूरे मकान में रहुंगा। नरबद उराड़े ने उसे गालियां देने से मना किया तो दशरथ उराड़े ने वहीं पास में पड़ी लोहे की सरिया से नरबद को। बेरहमी से मारपीट कर दिया जब पत्नी सोनूला उराड़े अपने पति नरबद उराड़े को बचाने के लिए गई ।तब दशरथ उराड़े ने उसे मकान नहीं छोड़ने पर जान से मार डालने की धमकी दे दी। दशरथ उराड़े द्वारा नरबद उराड़े लोहे की सरिया से मारपीट करने से उसके कमर हाथ पैर पीठ में चोंटे आई जो घायल हो गया था। तभी सोनुला उराड़े ने 100 डायल को फोन कर की थी। 100 डायल से सोनुला उराड़े ने अपने पति नरबद उराड़े को लालबर्रा के अस्पताल में लाकर भर्ती कि। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। लालबर्रा पुलिस ने सोनुला उराड़े 40 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके जेठ दशरथ उराड़े के विरुद्ध धारा 296,115(2),351(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।