बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 1 बूढ़ी में एक व्यक्ति अपने मकान की छत पर पाल बांधते समय छत से नीचे गिरने से घायल हो गया घायल व्यक्ति सुख चंद पिता राजाराम लिल्हारे 56 वर्ष वार्ड नंबर एक बूढ़ी बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखचंद लिल्हारे बालाघाट कोर्ट में मुंशी का काम करते हैं। जिनके परिवार में पत्नी और तीन बेटी है बताया गया कि 29 जून को 4:00 बजे करीब सुखचंद अपने घर की छत पर चढ़कर बाल बांध रहे थे तभी वे अचानक छत से असंतुलित होकर के नीचे गिर गए सिर में चोट आने से सुख चंद घायल बेहोश हो गए जिन्हें 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया है।