बालाघाट के जिला अस्पताल में एक महिला द्वारा एक साथ चार बच्चों को जन्म देने का मामला काफी सुर्खियों में आया था। महिला के चारों बच्चे जन्म के बाद से काफी गंभीर अवस्था में थे जिनका जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में पूरी तत्परता के साथ गंभीरता पूर्वक किए गए उपचार के बाद चारों बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं और इन चारों बच्चों को गुरुवार को जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बच्चों को एसएनसीयू वार्ड प्रभारी डॉ निलय जैन एवं उनके पूरे स्टाफ द्वारा कपड़े एवं खिलौने वितरित कर उनके स्वस्थ रहने की कामना करते हुए उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई।
एसएनसीयू वार्ड में
चल रहा था उपचार
आपको बताये कि किरनापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम जराही निवासी नंदलाल मेश्राम की पत्नी प्रीति ने जिला अस्पताल में सिजेरियन प्रसव से 23 मई की दोपहर में 4 नवजात शिशु ने जन्म दिया था। जिनमें 3 बालक एवं एक बालिका शामिल है समय से पूर्व ही हो जाने के कारण एवं अत्यधिक कम वजन के होने के कारण इन बच्चों को उसी दिन तत्काल बाद जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय बच्चों की हालत अत्यधिक गंभीर थी बचने की कोई संभावना नहीं लग रही थी इन बच्चों को शुरू में मुंह में से कुछ नहीं दिया गया, यह बच्चे शुरुआती दिनों में दूध पीने में असमर्थ है पिछले 10 दिन से उन्हें नली द्वारा दूध दिया जाने लगा था तथा अब उन्होंने मां का दूध पीना प्रारंभ कर दिया है जिसको देखते हुए बच्चों के माता-पिता के आग्रह पर इन चारों बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।
अत्यधिक गंभीर बेबी ऑफ सरिता भी जिला अस्पताल में हुई स्वस्थ
इसी प्रकार वारासिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम लिंगमारा निवासी सुरेश बिंझवार की लड़की सरिता ने केविन अस्पताल में सिजेरियन प्रसव से 3 मई की रात्रि में एक नवजात शिशु बालिका को जन्म दिया था। यह बच्ची भी समय से पूर्व ही हो जाने के कारण एवं अत्यधिक कम वजन होने के कारण उसे 3 मई को परिजनों द्वारा गोंदिया में भर्ती कराया गया था, करीब 8 दिन तक गोंदिया में एडमिट रहने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं दिखने पर उस बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में लाकर भर्ती कराया गया। एसएनसीयू के अब तक के इतिहास में यह सबसे कम समय और कम वजन का शिशु है जो पूर्णता स्वस्थ हो गया, बच्चे के स्वस्थ होने पर इसे भी अस्पताल से छुट्टी दी गई।
सभी के अथक प्रयास से सभी बच्चे स्वस्थ हुये – डॉ निलय जैन
इसके संबंध में जिला अस्पताल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ निलय जैन ने बताया कि महिला को एक साथ जो 4 बच्चे सिजेरियन ऑपरेशन से हुए थे। जन्म के बाद से उन बच्चों की स्थिति बहुत ही गंभीर थी उन बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी बार-बार ठंडे हो रहे थे नीले पढ़ रहे थे। बच्चों को कई बार ब्लड लगाया गया कई दिनों तक ऑक्सीजन करीब 25 दिन तक लगाया गया तब जाकर अभी स्थिति में सुधार हुआ। तापमान अच्छा होने पर बच्चों द्वारा मां का दूध पिया जाने लगा है करीब डेढ़ माह के बाद उन्हें मुंह से दूध पिलाना प्रारंभ किया। यह बच्चे अब स्वस्थ है और बच्चों के माता-पिता द्वारा छुट्टी ली जा रही है। वही बेबी ऑफ सरिता का वजन मात्र 600 ग्राम था, कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में एसएनसीयू वार्ड की पूरी टीम द्वारा इलाज चालू किया गया। सवा दो माह तक अथक प्रयास के बाद यह बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हुआ है और आज छुट्टी होकर अपने घर जा रहे हैं।
बच्चों के पालन पोषण के लिए की जानी चाहिए आर्थिक मदद – नंदलाल
इस दौरान ग्राम जराही निवासी नंदलाल मेश्राम ने बताया कि उन्हें बच्चे 4 वर्ष बाद हुए, एक साथ चार बच्चे होने का नहीं सोचे थे। सोनोग्राफी करने पर दो बच्चे ही होना बताया गया था सीजर होने पर पता चला 4 बच्चे हुए हैं। बच्चे होने पर खुशी तो बहुत है मजदूरी कार्य करते हैं और ऐसे महंगाई के दौर में 4 बच्चों का पालन पोषण करना आसान भी नहीं है, इसलिए बच्चों के भविष्य के लिए और उनके पालन पोषण के लिए शासन से कुछ आर्थिक मदद भी चाह रहे हैं कुछ आर्थिक मदद मिल जाए तो बच्चों का पालन पोषण अच्छे से होगा।
बालाघाट जिले की सारी छोटी बड़ी ख़बरें आप हमारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म YOUTUBE FACEBOOK INSTAGRAM TWITTER और WHATSAPP GROUP के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है हमारे साथ जुड़ने के लिए 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
Follow us on youtube : https://www.youtube.com/channel/UCYJ_QqdBu2Kz4lKkQol3R9Q
Follow us on facebook : https://www.facebook.com/padmeshmedia…
Follow us on instagram : https://www.instagram.com/padmeshmedia/
Follow us on twitter : https://twitter.com/NewsPadmesh
Join our whatsapp group पद्मेश न्यूज़ बालाघाट खबर https://chat.whatsapp.com/INnKnGKxxiiAWJzQyxdFaY
Join our telegram group PADMESH 24X7 HD BALAGHAT NEWS : https://t.me/padmesh24X7balaghat