एक्शन में CM श‍िवराज : नगर निगम ग्वालियर के कमिश्नर और कटनी एसपी को हटाया

0
  • नववर्ष-2021 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए और सख्त रूप में दिखाई दिए। ग्वालियर में सफाई कर्मचारियों के वेतन में देरी पर उन्होंने सोमवार को नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस से कहा कि इनका (कमिश्नर) बहुत हो गया। इनकी छुट्टी करो। यह बात उन्होंने कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में कही। इसके खत्म होते ही माकिन को हटा दिया गया। इसी तरह अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने पर कटनी के एसपी ललित शाक्यवार को भी हटा दिया गया। दरअसल, ग्वालियर में तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते तीन दिन से कचरा नहीं उठा है। कर्मचारियों ने गाड़ियों में भरा कचरा भी सड़कों पर फेंक दिया। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर माकिन से कहा कि स्वच्छता आपकी जिम्मेदारी है। इतनी देरी क्यों हुई? कर्मचारी सड़क पर कचरा फेंक जाएं यह सहन करने वाली बात नहीं है। वहीं पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडरों को राशि देने में देरी करने के चलते भिंड कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत भी मुख्यमंत्री के निशाने पर रहे। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अब शिकायत नहीं आनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here