एनएसयुआई ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाया आरोप

0

 छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग पर गलत परीक्षा परिणाम जारी करने, का आरोप लगाते हुए, परीक्षा परिणाम में हुई गलती का पता लगाने, उत्तरपुस्तिकाओ को रीचेक करने, और दिए गए अंको की रि-टोटलिंग कर उसमें सुधार कर नया परीक्षा परिणाम जारी करने, एमएससी/एम ए   का रिजल्ट सुधार कर दिए जाने,जर्जर कॉलेज भवन कि मरम्मत कराने, समय पर छात्रवृत्ति प्रदान करने और साइंस कॉलेज का प्रथक निर्माण किए जाने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को एनएसयूआई के बैनर तले ने कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. पीजी कॉलेज प्राचार्य को सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने उनकी सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई.वही मांग पूरी ना होने पर अपनी इन्हीं मांगों को लेकर 8 अगस्त दिन सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी कर छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय कुलपति और पीजी कॉलेज प्राचार्य का पुतला दहन करने की चेतावनी दी हैं.इस दौरान एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ सहारे, उपाध्यक्ष मोहित कुमार कावडे, महासचिव राजा पंचेश्वर, आदि हुमनेकर, छात्रा अध्यक्ष अंजली यादव, सचिव मुकेश उइके, ज्योति दमाहे सहित अन्य पदाधिकारी, सदस्य व कॉलेज के अन्य विघार्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अब हमने आ΄दोलन की रणनीति बनाई है -ज्योति दमाहे
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज की छात्रा ज्योति दमाहे ने बताया कि हमारा रिजल्ट बहुत खराब आया है. हमें अच्छा रिजल्ट बनाकर मिलना चाहिए. हमें 1-2 विषय में नहीं बल्कि तीन-तीन विषय में फेल किया गया है. किसी में 2 किसी में 4 तो किसी में 6 अंक मिले हैं.हमने कई बार ज्ञापन सौंपकर रिजल्ट में सुधार किए जाने की मांग की है.लेकिन आज तक कुछ नहीं हो पाया.इसीलिए अब हमने आंदोलन की रणनीति बनाई है।
 पुतला दहन करे΄गे, अपनी गिरफ्तारी दे΄गे और जेल भरे΄गे- ऋषभ सहारे
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान एनएसयूआई कॉलेज अध्यक्ष ऋषभ सहारे ने बताया कि हमने इसके पूर्व कई बार ज्ञापन सौंपकर रिजल्ट में सुधार करने की मांग की है. एमएससी और एमए का रिजल्ट को अब तक सुधार कर जारी नहीं किया गया है. हमारी मांग पर प्राचार्य मंत्री के सपोर्ट वाला बयान देते हैं. हमारे कॉलेज में बैठने की व्यवस्था नहीं है, छात्रवृत्ति की समस्या आ रही है, कॉलेज भवन जगह-जगह से जर्जर हो रहा है, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए हम सोमवार को पीजी कॉलेज का ताला बंद कर प्राचार्य और विश्वविद्यालय कुलपति का पुतला दहन करेंगे. अपनी गिरफ्तारी देंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे।
ऐसा करने से कोई हल नही΄ निकलने वाला-सिरसाठे
वही ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ गोविंद सिरसाठे ने बताया कि ऐसा प्रदर्शन करना उचित नहीं है.यह शासन के नियमों के खिलाफ है. ऐसा करने से कोई हल नहीं निकलने वाला है. हमें अब तक जो भी ज्ञापन प्राप्त हुए हैं हमने उसे विश्वविद्यालय को भेज दिया है वहीं विश्वविद्यालय ने अब 36त्न अंक की जगह 33त्न अंक मे  पास करने का भी निर्णय लिया है.उसके बाद भी बच्चे नहीं समझ रहे हैं. अगर बच्चे कॉपी खुलवाना चाहते हैं तो वह निर्धारित शुल्क जमाकर अपनी कॉपियां री-चेक करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here