नगर के सबसे बड़े मैदान में गिने जाने वाले एफसीआई मैदान की दुर्दशा पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। यह मैदान काफी पुराना होने के साथ ही नगर के वार्ड नं.२ मे आता है। मगर इस मैदान मे एफसीआई गोदाम के ट्रक सहित अन्य वाहन खड़े रहते है। जिसकी वजह से इस मैदान मे कई जगह गड्डे हो गये है। यह मैदान इतना बड़ा है कि जिसमे कई प्रकार के खेल के खिलाड़ी अभ्याश करते है। मगर मैदान की दुर्दशा को देखते हुये इस मैदान का खास ख्याल रखने की बाद भी नगर पालिका व स्थानीय प्रशासन से कर रहे है।
हमे अभ्यास करने में होती है परेशानी – यश घोडेश्वार
इस संबंध में खिलाड़ी यश घोडेश्वार ने पद्मेश को बताया कि यह मैदान काफी बड़ा होने के साथ काफी अच्छा है मगर कई बार इस मैदान मे प्रदर्शनी तक लग जाती है। जिससे हमे खेलने तक नही मिलता है। वही मैदान मे कई जगह गड्डे हो गये है जो प्रदर्शनी की वजह से हुये है। कॉच भी पड़े हुये है जिससे जब हम अभ्यास करते है तो कई बार घायल तक हो जाते है। ऐसे मे नगर पालिका को इस मैदान की ठीक ढंग़ से देखरेख करना चाहिये यही हमारा निवेदन है ताकि हम खिलाडिय़ो को किसी प्रकार की अभ्यास के दौरान कोई दिक्कत न हो
बच्चो को गंदगी व खड़े वाहनो से होती है परेशानी – चैनसिंह मर्सकोले
वही चैनसिंह मर्सकोले ने पद्मेश को बताया कि यह मैदान काफी बड़ा है। मैदान में लोग गंदगी फैलाते है वही वाहन भी खड़े होते है। जिसकी वजह से मैदान मे खेलने वाले बच्चो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जिससे बच्चो का खेल प्रभावित होता है इस और ध्यान देना चाहिये। ताकि इस मैदान का अस्तित्व बचा रहे वही इस मैदान को प्रदर्शनी के लिये नही देना चाहिये नपा को इस और भी ध्यान देना चाहिये।
इनका कहना है –
इस संबंध मे नपा सीएमओ दिशा डहेरिया ने दूरभाष पर पद्मेश को बताया कि में इस और विशेष रूप से ध्यान दूंगी और हमारा प्रयास रहेगा की मैदान मे जो गड्डे हो गये है उन्हे भरा जाये।
दिशा डहेरिया
नपा सीएमओ