एसबीआई ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का फ्री इंश्योरेंस, ऐसे उठाएं स्कीम का फायदा

0

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए अक्सर कुछ ऐसी योजनाएं लॉन्च करता है, जो उनके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। अब हाल ही में एसबीआई ने ग्राहकों के लिए 2 लाख रुपए तक की फ्री इंश्योरेंस स्कीम को शुरू किया है। यदि आप भी SBI ग्राहक हैं तो तत्काल इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के तहत रुपे डेबिट कार्ड का उपयोग करने वाले सभी जन-धन खाताधारकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना कवर दिया जा रहा है। यहां जानें इस स्कीम के बारे में विस्तार से –

एसबीआई ग्राहकों को ऐसे मिलेगा कवर

मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना में बीमा की राशि SBI के द्वारा ग्राहकों के जन धन खाता खोलने की अवधि के अनुसार निर्धारित की जाएगी। ऐसे ग्राहक, जिनका प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोला गया खाता 28 अगस्त, 2018 तक खोला गया है, उन्हें जारी किए गए रुपे पीएमजेडीवाई कार्ड पर 1 लाख रुपए तक की बीमा राशि मिलेगी, वहीं दूसरी ओर 28 अगस्त 2018 के बाद जारी रुपे कार्ड पर 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना कवर मिलेगा।

जीरो बैलेंस पर खोला जाता है जनधन खाता

गौरतलब है कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है और इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता बैंकों, डाकघरों और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस पर खोला जाता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन या बैंक में जाकर KYC दस्तावेज जमा कर जन धन खाता खोल सकता है। साथ ही अपने बचत बैंक खाते को जन धन खाते में भी परिवर्तित कर सकता है।

SBI के ऐसे ग्राहकों को मिलेगा फायदा

SBI के ऐसे जन धन खाताधारकों को RuPay डेबिट कार्ड के तहत दुर्घटना मृत्यु बीमा का लाभ तब मिलेगा, जब बीमाधारक ने दुर्घटना की तारीख से 90 दिनों के भीतर इंट्रा या इंटर बैंक दोनों में किसी भी चैनल पर कोई भी सफल वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन किया हो। ऐसी परिस्थिति में ही राशि का भुगतान होगा।

इस जरूरी दस्तावेजों को करना होगा जमा

– बीमा दावा प्रपत्र।

– मृत्यु प्रमाण पत्र की एक प्रति।

– कार्डधारक और नॉमिनी की आधार कॉपी।

– रासायनिक विश्लेषण के साथ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की कॉपी या अगर मौत किसी अन्य कारण से हुई है तो एफएसएल रिपोर्ट।

– दुर्घटना का विवरण देते हुए प्राथमिकी या पुलिस रिपोर्ट की मूल या प्रमाणित प्रति।

– कार्ड जारी करने वाले बैंक की ओर से अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता और बैंक स्टैंप द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित घोषणा पत्र।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here