नगर सहित क्षेत्र में गणेश उत्सव हर्षोल्लाह के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें गणेश उत्सव के माध्यम से कुछ नया करने और विभिन्न संदेश देने का कार्य समितियां के माध्यम से किया जा रहा है। इसी कड़ी में वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत वारा के वार्ड नंबर 9 साई मंदिर के पास में ऑक्सीजन गणेश की स्थापना कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जहां पर आकर्षक रूप से पांडाल तैयार किया गया है जिसमें भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। जहां पर लोग भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर में लकड़ी से निर्मित ऑक्सीजन गणेश की स्थापना कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया था। इसी तर्ज पर ग्राम वारा की गणेश उत्सव समिति वार्ड नंबर 9 के द्वारा ऑक्सीजन गणेश की प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है। जिसका निर्माण वारासिवनी के कलाकारों के द्वारा मिट्टी से किया गया है जिसे नागपुर के ऑक्सीजन गणेश का रूप दिया गया है। जिसे समिति वालों के द्वारा पंडाल के अंदर पहाड़ नदिया झरने पक्षी पेड़ पौधे बनाकर आकर्षक पंडाल निर्मित किया गया है। जिसके मध्य में भगवान गणेश की स्थापना की गई है जो आसपास के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहां लोग ऑक्सीजन गणेश के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है।