टाकाबर्रा से बालाघाट गायखुरी आ रही थी गाड़ी
जिले के लामता से बालाघाट रोड नहरा नदी के पास गोलाई में ऑटो पलटने से 3 महिला घायल हो गई। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से दो घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया किया गया है। सभी घायल ग्राम टाकाबर्रा थाना लामता निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी को ग्राम टाकाबर्रा से एक ही परिवार के 5 लोग टांका बर्रा से ग्राम गायखुरी बालाघाट रिश्तेदारी में सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। वहीं एक अन्य महिला अपने पति के साथ इलाज के लिए बालाघाट आ रही थी । ऑटो आधा दर्जन लोगों को लेकर टाकाबर्रा से बालाघाट आ रही थी। 12 बजे करीब लामता से बालाघाट आते समय नेहरा नदी के पास गोलाई में यह आटो अनियंत्रित होकर पलट गई ।इस दुर्घटना में तीन महिला घायल हो गई।