कोतवाली क्षेत्रांगत समनापुर रोड भटेरा चौकी सेंट्रल बैंक के सामने ऑटो मोटरसाइकिल पर पोस्ट मारकर फरार हो गया इस दुर्घटना में ऑटो की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार पति पत्नी घायल हो गए दोनों घायल मुकेश पिता रामप्रसाद परते 28 वर्ष ग्राम पाथरी थाना मलाजखंड और उनकी पत्नी श्रीमती कविता पति मुकेश परते 26 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है इस दुर्घटना में इस दंपति के एक बच्चे को भी मामूली चोटें आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश परते भटेरा चौकी में अपने परिवार के साथ किराए से रहते हैं और वह जेसीबी मशीन चलाता है।30 जून की रात्रि 9:00 बजे करीब मुकेश परते अपनी पत्नी कविता परते और दो बच्चे वासु 4 ईशु 2 वर्ष मोटरसाइकिल में लेकर के सामान खरीदने गुजरी जा रहे थे भटेरा चौकी से बस स्टैंड की ओर आते समय भटेरा चौकी सेंट्रल बैंक के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो मोटरसाइकिल को ठोस मारकर फरार हो गया इस दुर्घटना में मुकेश परते और उसकी पत्नी कविता परते घायल हो गए और एक बच्चे को मामूली चोटे आई। घायल दोनों पति-पत्नी को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किया गया।