ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच पर लगा जुर्माना , प्रतिबंध का खतरा मंडराया

0

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच पर इंग्लैंड के खिलाफ यहां हुए पहले टी20 क्रिकेट मैच में आचारसंहिता का उल्लंधन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। फिंच पर आरोप है कि उन्होंने पर्थ में खेले गये इस मैच में अपशब्दों का प्रयोग किया था। इस कारण फिंच को आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। आईसीसी के अनुसार फिंच की ये बातें स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हो गयीं। इसी अधार पर उन्हें आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.3 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।
वहीं फिंच ने इन आरोपों को स्वीकार कर लिया है जिसके कारण उनपर आगे कार्रवाई की जरुरत नहीं पड़ी हालांकि उनके रिकार्ड में एक नकारात्मक अंक दर्ज हो गया है। ऐसे में अब अगर वह एक और गलती करते हैं तो उन्हें मैच से बाहर कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दो साल में फिंच की यह पहली गलती है। आईसीसी के नियम के अनुसार अगर किसी खिलाड़ी के अनुशासन रिकॉर्ड में चार नकारात्मक अंक दर्ज हो जाते हैं, तो उस खिलाड़ी पर प्रतिबंध लग जाता है।
ऐसे में अब अगर फिंच अपनी गलती को दोहराते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज या फिर टी-20 विश्वकप से भी बाहर हो सकते हैं।
फिंच ही कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 विश्वकप में उतरेगी। ऐसे में अगर फिंच पर एक और गलती के कारण प्रतिबंध लगता है तो टीम की परेशानी बढ़ जाएगी। टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here