कंगना रनौत के जिस बंगले पर चार साल पहले चला था BMC का बुलडोजर, उसे 40 करोड़ में बेचने की तैयारी में एक्‍ट्रेस?

0

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत चर्चा में हैं। खबर है कि वह मुंबई के ब्रांदा स्‍थ‍ित अपना बंगला बेचने की तैयारी कर रही हैं। यह वही बंगला है, जो साल 2020 में विवादों में था। बंगले में अवैध निर्माण का हवाला देकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बुलडोजर चलाया था। इसी बंगले में कंगना रनौत के प्रोडक्‍शन हाउस ‘मण‍िकर्ण‍िका फिलम्‍स’ का दफ्तर भी है।

रविवार को इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं,‍ जिसमें कहा गया है कि कंगना रनौत यह बंगला 40 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, एक्‍ट्रेस या उनकी टीम की तरफ से इस ओर कोई बयान नहीं आया है। बंगला बेचने की ये रिपोर्ट्स एक यूट्यूब चैनल ‘कोड एस्टेट’ के हवाले से है, जिसने बिना कंगना का नाम लिए दावा किया है कि बांद्रा इलाके में एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है।

285 मीटर का है प्‍लॉट, 3042 Sqft बिल्‍डअप एरिया

इस वीडियो में भले ही कंगना का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जो फोटो-वीडियो इस्‍तेमाल किए गए हैं, वो कंगना रनौत के मण‍िकर्ण‍िका फिल्‍म्‍स के दफ्तर का ही है। ‘कोड एस्टेट’ ने वीडियो में बताया है कि इस प्रॉपर्टी का प्लॉट साइज 285 मीटर है, जबकि बंगले का निर्माण क्षेत्र 3042 स्‍क्‍वायर फीट है।

BMC ने 2020 में चलाया था बुलडोजर

करीब चार साल पहले सितंबर, 2020 में कंगना रनौत और BMC के बीच इस बंगले को लेकर खूब व‍िवाद हुआ था। BMC ने आरोप लगाया कि कंगना ने बंगले में अवैध निर्माण करवाया है। नागरिक निकाय ने नोटिस थमाने के बाद पाली हिल में स्‍थ‍ित कंगना के इस दफ्तर के कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चलवा दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here