मुंबई. देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण एक दिन में रिकॉर्ड दो लाख 30 हजार से ज्यादा केस आए हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुंभ मेले को प्रतीकात्मक रखने के लिए साधु-संतों से अपील की है। इसके बाद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर रमजान में जुट रही भीड़ रोकने की अपील की।
कंगना ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें कथित तौर पर कई लोग रमजान के लिए इक्ट्ठा हो रहे हैं। कंगना ने लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री जी कुंभ मेले के बाद रमजान की भीड़ को भी रोकें।’
कंगना रनौत ने हालांकि, ये ट्वीट बाद में डिलीट कर दिया। इसके बाद कई लोग एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई लोग कुंभ मेले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं।’
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।—
कार्तिक आर्यन को किया था सपोर्ट
कंगना रनौत ने इससे पहले कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 से रिप्लेस करने पर सपोर्ट किया है। कंगना ने ट्वीट किया, ‘कार्तिक ने अपने दम पर काम किया है, अपने दम पर वह ऐसा करना जारी रखेगा।
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, ‘केवल पापा जो और उसके नेपो गैंग क्लब से अनुरोध है कि कृपया उसे अकेला छोड़ दें जैसे कि सुशांत उसके पीछे नहीं जाते हैं और वह खुद को फांसी लगाने पर मजबूर नहीं होते। उसे अकेला छोड़ दो तुम गिद्ध, चिंदी नेपो’