बस स्टैंड परिसर में पार्किंग के लिए खाली करवाई गई थी जमीन
सफाई के अभाव में कचरा घर बन गया पार्किंग स्थल
नगर पालिका परिषद द्वारा बस और अन्य वाहन की पार्किंग के लिए बस स्टैंड के करीब में जमीन खाली करके पार्किंग स्थल बनाया गया था जो अब कचरा घर बन गया है।
आपको बता दें कि बस स्टैंड के काली पुतली के निकट पूर्व के ब्लॉक ऑफिस को डिस्मेंटल करके इस स्थान पर पार्किंग स्थल बनाया गया था।
इस स्थान पर धीरे-धीरे अवैध कब्जा हो गया और अवैध गतिविधियां संचालित होने लगी नतीजा किस स्थान पर अब कचरा ही कचरा दिखाई देता है।