कटंगी पुलिस द्वारा बीते दिनों सूने मकान से हुई चोरी का किया गया खुलासा

0

कटंगी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए 15 वर्षीय नाबालिग के अपहरण और सूने मकान में चोरी की घटना पर कार्रवाई करते हुए कटंगी पुलिस द्वारा अपरहण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस द्वारा टीम गठित कर दस्तयाब किया गया है और सूने मकान से चोरी हुए जेवर सहित नगदी का खुलासा करते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी करते हुए बताया गया कि पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के दिशा निर्देशन में थाना कटंगी के अपराध क्रमांक 100/23 धारा 363 भादवि में अपहृता 15 वर्षीय नाबालिक जो की कहारी मोहल्ला कटंगी एवं संदेही की तलाश पतासाजी हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कटंगी एवं थाना प्रभारी कटंगी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा अपहृता को दिनाँक 08.05.2023 को गोंडेगाँव कन्हान नागपुर से दस्तयाब किया गया जिस पर संदेही राहुल सहारे द्वारा अपहृता को भगाकर ले जाना और कई बार गलत काम करना बताने जिस पर धारा 366,376 (3), 376(2)एन भादवि 3, 4(2), 51, 6 पाक्सो एक्ट बढाया गया है। आरोपी राहुल सहारे को दिनाँक 10.05.2023 को नागपुर से लेकर आये जिसने बताया कि अपहृता से प्रेम करता था मैंने कान के सोने के झुमके, चांदी की पैरपट्टी चोरी कर पूजा बर्वे को दिया हूँ। मैंने दिनाँक 12.03.2023 के शाम 04.00 बजे करीब पप्पू उर्फ आलोक दुबे निवासी कटंगी के घर में घुसकर आलमारी तोडकर नगदी 250000 दो लाख पचास हजार रुपये एवं सोने चांदी के जेवरात अपने साथी बाबू कबाडी एवं आकाश पिलगर के साथ चोरी करना तथा चोरी गया माल तुषार गौतम के यहाँ कुछ दिनों के लिये रखना बताया बाद चोरी गये पैसे आपस में बांटना तथा जेवरात को हिन्दु शमशानघाट कटंगी जमीन में गाड़कर छिपाना बताये आरोपी की निशादेही पर सभी आरोपियों से नगदी राशि 250000 दो लाख पचास हजार रुपये एवं सम्पूर्ण जेवरात बरामद किये गये।

अपराध क्रमांक 64/23 धारा 454,380 ताहि आरोपी
राहुल पिता बसंत सहारे जाति गोवारी उम्र 24 साल निवासी रामनगर चिचगाँव ,आकाश पिता अशोक पिलगर जाति होलिया उम्र 20 वर्ष नि. जमुनिया थाना कटंगी ,तुषार गौतम पिता महेन्द्र गौतम जाति पवार उम्र 21 साल निवासी खमिरया थाना कटंगी ,राशिद उर्फ बाबू खान पिता रज्जाक खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल नि. कटंगी और अपराध क्रमांक 100/23 में आरोपी राहुल सहारे पिता बसंत सहारे जाति गोवारी उम्र 24 साल निवासी रामनगर चिचगाँव , आकाश पिता अशोक पिलगर जाति होलिया उम्र 20 वर्ष नि. जमुनिया थाना कटंगी है

जिसमे इनके पास से बरामद सामग्री – 01 सोने की चैन, 02 सोने के हार, एक जोडी सोने के झुमके 02 जोडी सोने की अंगूठी, 01 सोने का ब्रेसलेट, 03 जोड पायल चांदी की, 01 हाफ करघन नगदी 250000 (दो लाख पचास हजार रुपये)

इनकी रही भूमिका-

थाना प्रभारी उनि अमित सारस्वत, उनि जैनेन्द्र उपराडे, सउनि संतोष नाग, सउनि खूबसिंह बघेल, प्र.आर. 971 शिशुपाल बघेल, प्र. आर. 38 कृष्णकुमार बघेले, प्र. आर. शोभेन्द्र डहरवाल (सायबर सेल) आरक्षक 1234 अशोक अडमाचे, आरक्षक 1110 पुनीत बघेल, आरक्षक 1195 दीनू बघेल, आर. 1227 नरेन्द्र बघेल, म. आरक्षक 391 राधिका बघेल, म. आर. 778 छाया बघेल सैनिक 291 अनिल सोनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here