कटंगी बस स्टैंड में फोर व्हीलर की ठोकर से गंभीर युवक की जिला अस्पताल में मौत

0

दो दिन पहले कटंगी बस स्टैंड में फोर व्हीलर की ठोकर से घायल एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गईम मृतक युवक राजेश उर्फ लहरी पिता भदरिया राऊत 22 वर्ष वार्ड नंबर 5 कतरकना रोड कटंगी निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस युवक की लाश जिला अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया जिसका पोस्टमार्टम 1 मार्च को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश राउत के परिवार में उसकी एक चाचा है माता-पिता की पहले ही मौत चुकी है। एक बहन है जो छिंदवाड़ा जिले में रहना बताया गया है ।यही बताया गया है कि राजेश राऊत मजदूरी करता था। 26 फरवरी की रात्रि 11:00 बजे राजेश राऊत अपने घर जा रहा था तभी कटंगी बस स्टैंड में उसे फोर व्हीलर में ठोस मार दी। फोर व्हीलर की ठोकर से राजेश राऊत गंभीर रूप से घायल हो गया था । कटंगी के अस्पताल में उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान 29 फरवरी की शाम 5:00 बजे राजेश राऊत की मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले और आरक्षक मुकेश मानेश्वर ने मृतक राजेश राऊत की लाश जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। 1 मार्च को परिजनों की आने के बाद राजेश राऊत की लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here