कपड़ा व्यवसायी पर प्राणघातक हमला

0

नगर के इतवारी बाजार में दिनदहाड़े आधा दर्जन बदमाशों ने हमला करते हुए कपड़ा व्यवसायी को तलवार राड़ से मारकर घायल कर दिए। और फरार हो गए। घायल व्यवसायी अनिल शर्मा 55 वर्ष वार्ड नंबर 6 इतवारी बाजार दादाबाड़ी निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पूरे घटनाक्रम के पीछे आरोपियों और कपड़ा व्यवसायी अनिल शर्मा के बीच पुराना आपसी रंजिश को मुख्य कारण बताया जा रहा है।

श्री शर्मा कपड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष है यह घटना उस समय हुई जब 7 मार्च की दोपहर 3 बजे श्री शर्मा घर से अपनी दुकान आ रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़ा व्यवसायी अनिल शर्मा वार्ड नंबर 6 इतवारी बाजार निवासी की नगर के मेन रोड बाहुबली होटल के पास रेडीमेड कपड़े की दुकान है। पिछले माह घटना के आरोपी ने व्यवसायी अनिल शर्मा के घर में घुसकर उन्हें डरा धमका अवैध रूप से रुपए देने की मांग की थी। उसने अनिल शर्मा को धमकी दी थी।
इस घटना की रिपोर्ट अनिल शर्मा ने कोतवाली में की थी।

इसी मामले को लेकर जेल गए आरोपी का साथी द्वारा अनिल शर्मा पर केस वापस लेने दबाव डाला जा रहा था। 7 मार्च को अनिल शर्मा पर आरोपी ने उसके पांच साथियों ने इतवारी बाजार में हमला कर दिए और व्यवसायी अनिल शर्मा को तलवार राड से मारे लगे।

हमलावरों की इस वारदात को वहां के व्यवसाइयो में देखा और वे दौड़े तब साथी आरोपी फरार हो गए। हमलावरों द्वारा तलवार राड से किए गए वार से व्यवसायी अनिल शर्मा घायल हो गए। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और घायल अनिल शर्मा को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए। वारदात की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने इतवारी बाजार में जांच पड़ताल शुरू की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here