कमरा देखने के बहाने आए थे लुटेरे,बुजुर्ग महिला की हिम्मत के आगे हार गए अज्ञात लुटेरे !

0

नगर के रिहायशी इलाकों में मंगलवार को दिनदहाड़े बे ख़ौफ़ मोटरसाइकिल में सवार तीन युवकों ने एक घर में घुसकर 62 वर्षीय वृद्धा को बंदूक से डरा धमका कर और बंदूक से की बट से मारपीट कर घायल कर दिए।

यह वारदात नगर के वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर स्थित सत्य संध्या लान के ठीक सामने हुई। तीनों युवकों के मंसूबे लूट की वारदात को अंजाम देने की थी। किंतु वे अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पाए और फरार हो गए।

घायल महिला ललिता विजय मिश्रा 62 वर्ष वार्ड नंबर 32 नर्मदा नगर निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ललिता मिश्रा के पति का 7,8 साल पहले निधन हो चुका है। जिनके परिवार में दो बेटे हैं जिनमें छोटा बेटा विभोर मिश्रा जबलपुर में रहता है और बड़ा बेटा वैभव मिश्रा रायपुर में रहता है।

ललिता मिश्रा अधिकांश जबलपुर में ही अपने बेटे के पास रहती है और बालाघाट आना आना जाना करती है। हाल ही में ललिता मिश्रा अपने नर्मदा नगर स्थित घर में पिछले दो माह से अकेली रह रही थी पिछले कुछ दिन पहले ही ललिता मिश्रा का बड़ा बेटा वैभव मिश्रा साथ में रह रहा था। बताया गया कि 2 दिन से एक मोटरसाइकिल सवार तीन लड़के ललिता मिश्रा के घर किराए के कमरे के लिए आ रहे थे। 7 जनवरी को भी तीनों मे से एक लड़का किराए कमरे के लिए आया था। जिसने अपने को सरदार पटेल का छात्र और अपना नाम राहुलसिह बताया था।

8 फरवरी को सुबह जब ललिता मिश्रा अपने बेटे वैभव मिश्रा के साथ घर में थी तब वही लड़के ने आकर किराये के कमरे के लिए बात की थी और चला गया था। 2:30 से 3:00 बजे करीब जब वैभव मिश्रा किसी काम से मार्केट आया हुआ था और ललिता मिश्रा घर में अकेली थी तब एक मोटरसाइकिल में सवार तीनों लड़के ललिता मिश्रा के घर आए जिनके साथ वह भी लड़का था । उन्होंने किराए का कमरा देखने के लिए कहा तब ललिता मिश्रा ने तीनों लड़कों को ऊपर कमरे में ले गई तब एक लड़के ने ललिता मिश्रा को पीछे से पकड़ लिया और दूसरे लड़के ने ललिता मिश्रा का मुंह दबा दिया अचानक हुए इस हमले में ललिता मिश्रा घबरा गई और वह छोड़ो छोड़ो कहकर चिल्लाने लगी।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आर एस कौशल ने बताया कि ललिता मिश्रा नर्मदा नगर में रहती है दोपहर 3 बजे तीन अज्ञात लड़के मोटरसाइकिल से आए थे जिन्होंने किराए कमरे को लेकर चर्चा की उनके द्वारा मकान दिखाने गए थे उसी समय एक लड़के ने सिर में वार कर दिया ।जिससे मल्टीपल इंजुरी आई है। कट्टे जैसे हथियार से वार करना बताया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है आईडेंटिफाई किया जा रहा है कि लड़के कौन थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here