करंट बिछाकर शिकार की ताक में बैठे तीन लोग गिरफ्तार

0

लामता परियोजना परिक्षेत्र कार्यालय के द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी एवं विद्युत विभाग के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए परियोजना परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी के ग्राम टेकाडी के पडार टोला के खेत में करंट बिछाकर शिकार की ताक में घात लगाये तीन लोगों को गिरफ्तार कर 31 अगस्त को उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत टेकड़ी के पडारटोला में लगातार विद्युत कटौती बनी हुई थी जिसके लिए ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग में शिकायत की गई थी। जिस पर विद्युत विभाग के द्वारा लगातार विद्युत बहाल की जा रही थी जिसमें उन्होंने देखा कि किसी व्यक्ति के द्वारा यह कृत्य किया जा रहा था जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के द्वारा पुलिस थाना वारासिवनी में की गई थी और इसकी शिकायत निगम के परियोजना परिक्षेत्र कार्यालय को भी की गई थी। जिस पर 29 अगस्त को रात में परियोजना परिक्षेत्र कार्यालय वन विभाग वारासिवनी पुलिस थाना वारासिवनी और विद्युत विभाग मौके पर पहुंचा जहां पर देखा गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा वन विभाग के कक्ष क्रमांक 500 के पास में खेती की जमीन पर खूंटी गडकर जीआई तार बंधा हुआ था जिसमें विद्युत प्रवाह प्रारंभ था। यह तार वन्य प्राणियों के शिकार को लेकर लगाया गया था जिस पर विद्युत विभाग के द्वारा तत्काल विद्युत प्रवाह बंद कर पूरा तार उठा कर वन विभाग को कार्यवाही के लिए कहा गया। जिस पर वन विभाग ने मौके से खूंटी और तार जप्त कर ग्रामीणों से पूछताछ की इस दौरान ग्राम के लोगों का वन विभाग को अच्छा योगदान मिला क्योंकि उक्त तार में किसी व्यक्ति के फंसने पर भी उसकी मौत हो सकती थी। वनविभाग ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेकाड़ी से 31 वर्षीय हितेश पिता चैनलाल पटले, 56 वर्षीय भागचंद पिता जगन गोंड़, कटंझरी निवासी 38 वर्षीय लक्ष्मीचंद पिता अनंतराम मरार को गिरफ्तार कर परियोजना परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया। जहां पर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें उनके द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया कि उनके द्वारा खेत में के किनारे वन्य प्राणी के शिकार की नीयत से तार लगाया गया था जिसके माध्यम से ग्राम में विद्युत व्यवस्था बंद चालू होती रही थी वही इसमें संलिप्त अन्य लोगो के नाम भी बताये गये जिनकी पतासाजी की जा रही है वर्तमान में वह फरार है। वही वन विभाग के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत मामले में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपी हितेश पटले, भागचंद गोंड, लक्ष्मी चंद मरार को 31 अगस्त की सुबह वारासिवनी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेज दिया। इस कार्यवाही में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी शिवभान नागेश्वर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र चिचखेड़े वनरक्षक बुदबुदा अशोक कुर्वे स्थाई कर्मी घनश्याम उइके यादव राव मंडलेकर विनय भालेकर विद्युत विभाग के जेई मनोज ठाकरे सहित पुलिस विभाग व ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा।

रेंजर शिवभान नागेश्वर ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों के द्वारा वन्य प्राणी के शिकार की कोशिश की जा रही है। वही ग्राम में बार-बार लाइट आना-जाना कर रही है इसकी शिकायत भी विद्युत विभाग में थी जिस पर वन विभाग विद्युत विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंच कर जांच की गई। जिसमें पड़ार टोला के खेत में कक्ष क्रमांक 500 के पास राजस्व क्षेत्र में करीब 500 मीटर लंबा तार बंधा हुआ था जो वन्य प्राणियों का शिकार करने की नीयत से अज्ञात आरोपियों के द्वारा लगाया गया था जिसमें करंट प्रवाहित था। श्री नागेश्वर ने बताया कि उक्त संबंध में विद्युत विभाग को जानकारी दी गई जिन्होंने वह तार को काटकर उसका करंट बंद किया जिसके बाद खुटी और तार को जप्त कर आरोपियों की पतासाजी की गई। जिसमें मुखबिर सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है वही चार से पांच और आरोपी है जो वर्तमान में फरार चल रहे हैं उनकी पताशाजी की जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला जिसके कारण आरोपियों को जल्दी पकड़ लिया गया और फरार आरोपियों को भी निश्चित जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here