करौली और जोधपुर दंगों की सीबीआई जांच हो, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री ने की मांग

0

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने करौली में पीएफआई के नाम सामने आने के बाद निष्पक्ष रुप से जांच करने की मांग उठाई है। दिल्ली प्रस्थान से पूर्व मीडिया से मुखातिब होते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जो हुआ वह नहीं होना था, यह जोधपुर की प्रकृति के विपरीत है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है । शेखावत ने कहा कि बलवा किसने किया, इसकी जांच होनी चाहिए। भाजपा और संघ पर दंगा करवाने के आरोप पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि कौन लोग प्रश्रय दे रहे हैं, इसके बारे में सब जानते हैं। चाहे यूपी हो, बंगाल हो गुजरात हो, जहां-जहां दंगे हुए हैं, उन राज्यों में कॉन्ग्रेस बाहर हो गयी है।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत में जोधपुर की प्रकृति के विपरीत हुए सांप्रदायिक सौहार्द्र के प्रयास पर सवाल उठाते हुए पूछा कि वो कौन लोग थे, कैसी मानसिकता से जुड़े लोग थे, जिन्होंने जोधपुर की प्रकृति के विपरीत काम किया है। करौली दंगों में पीएफआई से तार जुड़ने की बात कहते हुए शेखावत ने कहा है कि करौली व जोधपुर मामले की जांच सीबीआई से करवानी चाहिए। दंगा होने के लिए दो पक्षों के होने की बात कहते हुए शेखावत ने कहा कि यहां एक ही पक्ष था। जोधपुर के ब्राह्मण समाज ने तो सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए 2 दिन पहले ही आयोजन कर लिया था।

शेखावत ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि पुलिस बैलेंस करने के लिए काम कर रही है। बिना किसी दबाव में जांच हो, इतना ही नहीं जांच की गति बढ़े और दबाव में जांच की दिशा भी परिवर्तित नहीं हो और शहर के सौहार्द्रपूर्ण माहौल बरकरार रहे, यही प्राथमिकता होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here