कांग्रेस ज्वाइन करने का मन है तभी तो मांग रहे हैं टिकट- कंकर

0

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की नजदीकीया बढ़ते जा रही है वैसे वैसे ही प्रत्याशी अपनी-अपनी ओर से टिकट के लिए जोर आजमाइश करने में जुटे हैं।ऐसे में पूर्व सांसद और क्रांतिकारी नेता कंकर मुंजारे भी इस दौड़ में पीछे नहीं है। जिन्होंने इस बार कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करते टिकट की मांग की है।जिन्होंने हाल ही में जहां अपने समर्थकों के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात कर उन्हें अपनी रणनीति बताते हुए टिकट दिए जाने की मांग की, तो वही इसके ठीक दो दिन बाद आज शुक्रवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने और कांग्रेस पार्टी से टिकट लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से की गई इस मुलाकात को लेकर पत्रकारों से की गई चर्चा के दौरान उन्होंने तर्क वितर्क पेश करते हुए बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट से कांग्रेस के बैनर तले चुनाव लड़ने की बात कहीं।
हालांकि कमरे के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे की क्या बातचीत हुई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। जहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने फिलहाल इस विषय पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन बताया जा रहा है कि जैसे ही दिग्विजय सिंह और कंकर मुंजारे कमरे से बाहर निकले तो दोनों के खिले चेहरे कुछ ना कुछ संकेत दे रहे थे।

18 को कांग्रेस करेगी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
ज्ञात हो की आज 15 मार्च को केंद्रीय कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में बची हुई मध्य प्रदेश की 18 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर के चर्चा होनी थी ।बताया जा रहा है कि बालाघाट से जो पैनल भेजा गया है उसमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का भी नाम है।जहा केवल कंकर मुंजारे ही नहीं बल्कि पूर्व विधायक सुश्री हिना कावरे, अनुभा मुंजारे और सम्राट सिंह सरस्वार बालाघाट सिवनी लोकसभा सीट की दौड़ में शामिल है। जानकारी के अनुसार
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा आज यह कहा गया है कि एक लोकसभा संसदीय सीट से एक ही नाम का पैनल भेजें दूसरी होने वाली मीटिंग कांग्रेस की लोकसभा चुनाव को लेकर 18 तारीख को होगी। उसी के बाद ही निर्णय होगा कि बालाघाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार कौन होगा ।अभी तक जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है उस हिसाब से कंकर मुंजारे कांग्रेस की टिकट की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बहरहाल 18 मार्च की मीटिंग में किस प्रत्याशी के नाम पर कांग्रेस की अंतिम मोहर लगती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा मंथन शुरू कर दिया गया है।

मुलाकात के बाद कंकर मुंजारे ने की पत्रकारों से चर्चा
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कंकर मुंजारे के बीच बंद कमरे में हुई मुलाकात के बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा की जहां
पत्रकारों ने जब कांग्रेस ज्वाइन करने के बारे में पूछा तो कंकर मुंजारे ने कहा कि बिल्कुल कांग्रेस ज्वाइन करेंगे कांग्रेस ज्वाइन करने का मन है तब ही टिकट मांग रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here