कान्हा परिक्षेत्र स्थित बारासिंघा बाडे़ से 12 बारासिंघा को सफलता पूर्वक केप्चर किये जाकर सतपुड़ा टायगर रिजर्व की ओर रवाना किया गया।
राज्य पशु बारासिंघा के सतपुड़ा टायगर रिजर्व में ट्रांसलोकेशन के लिए भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दी गई थी। 24 फरवरी को समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा बारासिंघा केप्चर हेतु विशेष रूप से निर्मित बोमा का निरीक्षण किया गया एवं बारासिंघा केप्चर की रणनीति तैयार की गई।
बारासिंघा केप्चर की प्रक्रिया पूर्ण की गई एवं बारासिंघा को विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक में सतपुड़ा टायगर रिजर्व की ओर वन्यप्राणी चिकित्सक, कान्हा एवं सतपुड़ा टायगर रिजर्व की देखरेख में रवाना किया गया।
आपको बता दे कि कान्हा में सत्तर के दशक में मात्र 66 बचे थे, कान्हा प्रबंधन द्वारा बेहतर संरक्षण के चलते अब कान्हा में इनकी संख्या लगभग 850 तक हो गयी है।