किंग चार्ल्स की ताजपोशी से पहले बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी वारदात, मामले की जांच जारी

0

किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक (Coronation of King Charles III) से महज चार दिन पहले ब्रिटेन की पुलिस ने शॉटगन के कारतूस फेंकने के बाद बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के बाहर से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. लंदन पुलिस (London Police) के मुताबिक कुछ घंटे पहले हुई इस घटना के बाद घेराबंदी की गई और नियंत्रित विस्फोट किया गया. बीबीसी ने लंदन पुलिस के हवाले से ये सूचना साझा की है. इस संदिग्ध व्यक्ति को आपत्तिजनक हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस वारदात में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है.

इस घटना को फिलहाल आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाशी ली गई और एक चाकू मिला लेकिन उसके पास बंदूक नहीं थी. उसके पास एक संदिग्ध बैग भी पाया गया और विशेषज्ञों द्वारा आकलन के बाद एहतियात के तौर पर एक नियंत्रित विस्फोट किया गया. पुलिस अपनी शुरुआती जांच में इस पूरे वाकये को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी घटना मान रही है.by Taboola

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here