किसानों को कहा आतंकवादी, तांडव के मेकर्स का सिर काटने की धमकी, ये हैं कंगना रनौत के विवादित ट्वीट्स

0

मुंबई. कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के  लिए सस्पेंड कर दिया गया है। कंगना पर कार्रवाई उनके विवादित ट्वीट के बाद हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना के ये ट्वीट ट्विटर की पॉलिसी का उल्लंघन है। किसान आंदोलन से लेकर सुशांत की मौत तक कंगना ने कई विवादित ट्वीट किए थे। 

किसान आंदोलन के वक्त हॉलीवुड स्टार रिहाना के ट्वीट के जवाब में कंगना ने  लिखा, , ‘कोई इनके बारे में इसलिए बात नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को तोड़ना चाहते हैं ताकि चीन हमारे कमजोर देश पर कब्जा कर सके’ 

कंगना आगे लिखती हैं, ‘भारत को चाइनीज कॉलोनी बना सके जैसे उसने अमेरिका को बना लिया है। चुपचाप बैठो तुम मूर्ख, हम लोग तुम मूर्खों की तरह अपना देश नहीं बेच रहे हैं।’

तांडव पर किया विवादित ट्वीट
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव पर उन्होंने विवादित ट्वीट किया था। कंगना ने अपने ट्वीट में कहा, ‘वक्त आ गया है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के जुर्म में मेकर्स का सिर कलम कर देना चाहिए।’

कंगना के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने कार्रवाई करते हुए उनकी रीच को घटा दिया गया था। इस पर कंगना ने कहा था कि उनका अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट करने के लिए लिब्रू जैक डोर्सी (ट्विटर के सीईओ) के पास गिड़गिड़ाए थे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here