कीटनाशक के सेवन से बेहोश व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

0

बालाघाट /कीटनाशक के सेवन से बेहोश एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक होलीराम पिता देशराज भलावी 42 वर्ष ग्राम रानीकुठार गणेश टोला निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने मौके की कार्यवाही करते हुए इस व्यक्ति का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दी है। जिसका पोस्टमार्टम 7 नवंबर को किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार होलीराम भलावी 5 भाई है। सभी भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं और खेती किसानी करते हैं ।उसके छोटे भाई के पास में माता-पिता रहते हैं। होली राम के परिवार में पत्नी दो बेटे और एक बेटी है। दोनों बेटे राकेश और अनुराग हैदराबाद में काम करते हैं और बेटी देवेश्वरी पढ़ाई कर रही है। बताया गया की होलीराम शराब पीने का आदी था। 3 नवंबर को ग्राम नगपुरा की दो दिन की मंडई थी। होलीराम मंडई में गया था और शराब पी रहा था। 5 नवंबर को सुबह 7:00 बजे होलीराम घर आया और दिन भर शराब के नशे में घूमता रहा। शाम 7:00 बजे करीब होलीराम घर आया और परिवार वालों के साथ खाना खाकर सो गया था। 6 नवंबर को सुबह 4:00 बजे होलीराम की पत्नी ललिता उठी थी। होलीराम जहां सोया था वहां से कीटनाशक की दुर्गंध आ रही थी। ललिता ने पास जाकर देखी होलीराम के बिस्तर के पास कीटनाशक की खाली सीसी पड़ी हुई थी। तब ललिता ने अपने पति होलीराम को उठाकर पूछी किंतु उसने कुछ नहीं बताया और पानी मांगा तब होली राम को इमली की खटाई का गोल पिलाकर 108 एंबुलेंस से लालबर्रा के शासकीय अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद होलीराम को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 4:30 बजे करीब होलीराम की मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले आरक्षक शरद यादव ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम किये और प्रारंभिक कार्यवाही की शाम होने से होलीराम के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। इसका शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में ही सुरक्षित रखवा दिया गया है। जिसका पोस्टमार्टम 7 नवंबर
को किया जाएगा। इस व्यक्ति ने किस वजह से कीटनाशक दवाई का सेवन किया स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु उसके द्वारा शराब के नशे में कीटनाशक दवाई का सेवन किया गया। जिससे उसकी मौत हो गई आगे मर्ग जांच लालबर्रा पुलिस द्वारा की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here