लालबर्रा पुलिस ने गणेशपुर निवासी ४८ वर्षीय शाकिर पिता अशगर अली का शव गुरूवार को उनके मकान के पीछे स्थित कुएं के अंदर से बरामद किया जिसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेशपुर निवासी शाकिर अली प्रात: ६ बजे उठकर मकान के पीछे स्थित कुएं की ओर पानी के लिए गया था इसी दौरान अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया जब परिवार के अन्य सदस्य सो कर उठे तो शाकिर अली दिखाई नही दिया जिसके बाद उसकी आसपास पतासाजी की गई परन्तु पता नही चला जिसके बाद मकान के पीछे बने कुएं के पास जाकर देखा गया तो कुएं के पास चप्पल एवं कुएं के अंदर कोई उफनाते हुए दिखाई दिया जिससे परिजनों को संदेह हुआ की शाकिर अली ही है। जिसके बाद तत्काल लालबर्रा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। गणेशपुर में कुएं के अंदर गिरने से किसी की मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक चेतन उइके पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणजनों की मदद से कुएं के अंदर से शव निकालकर आवश्यक कार्यवाही कर मृतक व्यक्ति की लाश को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति शाकिर अली गुरूवार को प्रात: ६ बजे परिवार के अन्य सदस्यों के सो कर उठने के पहले ही वे स्वयं उठकर मकान के पीछे बने कुएं की ओर पानी के लिए गये होगें इसी दौरान अनियंत्रित होकर कुएं के अंदर गिर जाने से उसकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि गणेशपुर निवासी शाकिर अली का कुएं के अंदर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है और प्रथम दृष्टया कुएं में गिरने से मौत होना पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि किस कारण से मौत हुई है।