वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कटंगझरी निवासी 10 वर्षीय बालक अभी पराते की कुएं के पानी में डूबने से मंगलवार को मौत हो गई यह घटना उस समय घटित हुई जब अभी परते महोल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार कटंगझरी निवासी महिपाल परते का पुत्र अभी परतें घर में शाम के समय खेल रहा था।
रात करीब 7 बजे बच्चो के साथ अभी परते खेलते हुए कुएं में गिर गया जिससे उसकी पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी तत्काल अभी के साथ खेल रहे बच्चों के द्वार दी गई जिन्होंने हल्ला मचाया और घर के सभी लोग ने आकर हुए में देखा तो रात्रि हो जाने के कारण स्पष्ट कुछ नहीं दिख पा रहा था। किंतु बड़ी मशक्कत के बाद अभी परते का शव कुए से बाहर निकाल कर तत्काल शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर के द्वारा अभी का शव परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया गया।