पश्चिमी चंपारण के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड़ में रविवार को कुत्ते की तरह काटने वाला युवक अस्पताल में पहुंचा। युवक को परिजन गमछे से बांध कर लेकर अस्पताल लेकर आए। युवक की इन अजीब हरकतों को देखने के लिए अस्पताल में भारी भीड़ लग गई।
मामला गोबरहिया थाना क्षेत्र का है। मरीज के परिजनों ने बताया कि युवक को गांव के आवारा कुत्ते ने दो महीने पहले काट लिया था। युवक ने घाव को नजरअंदाज कर एंटी रेबीज सुई नहीं लगवाई। घाव भी कुछ समय बाद सूख गया था, लेकिन 2 महीने बाद युवक को कुत्ते के काटने के गंभीर असर देखने को मिलने लगे।
आठ लोगों को काट चुका है कुत्ता
मरीज के पिता ने बताया कि गांव में एक पागल कुत्ता है। कुत्ते ने गांव में करीब आठ लोगों को काटा होगा। आठ लोगों में से केवल दो लोगों ने ही एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाना जरूरी समझा। जितने बचे लोग थे उन्होंने केवल जड़ी बूटी की मदद ली थी।
मरीज के पिता ने बताया कि अभी जिन लोगों ने जड़ी बूटी ली थी। वह सभी मरीज ठीक हैं, लेकिन मेरा बेटे मनोज की अचानक शनिवार को तबियत खराब हो गई। वह पागलों की तरह हरकतें करने लगा। वह कुत्तों जैसा व्यवहार करने लगा है। वह लोगों को काटने के लिए दौड़ रहा है। हम उसे बांधकर पीएसची हरनाटांड़ लेकर आए। उसकी जांच में रेबीज का पता चला है।