कैलाश विजयवर्गीय ने महू विधानसभा को दिया 25 लाख का ऑफर, लोकसभा चुनाव के दौरान खेला बड़ा दांव

0

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महू में कांग्रेस मुक्त बूथ को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी । महू पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की जिस भी पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां मैं 25 लाख रुपए का विकास कार्य कराऊंगा। विजयवर्गीय बीजेपी प्रत्याशी सावित्रि ठाकुर को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में अक्षय कांति बम भी मंच पर मौजूद थे। इस दौरान विजयवर्गीय ने पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार के करीबी सरपंच और कांग्रेस के कई पदाधिकारी को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप सभी अपने बूथ को अपनी लोकसभा मानकर ही चुनाव में काम करें। विजयवर्गीय ने कहा कि इंडी गठबंधन बोलता है कि जाति के आधार पर हम जनगणना कराएंगे। अंग्रेजों ने भी इसी तरह फूट डालो राज किया। यह अंग्रेजों की नीति है। क्या जाति के आधार पर समाज को बांटना चाहिए। हम सब भाई-भाई हैं।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के अलावा पूरे विश्व में कोई और अपने देश को मां नहीं कहता। जो भारत माता की जय बोले वह हमारा भाई है, चाहे वह किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो। भारत को आगे बढाना है तो जात पात से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद की बात करना चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा की जिस भी पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, वहां मैं 25 लाख रुपए का विकास कार्य कराऊंगा। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की सेना का मनोबल बढ़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here