राष्ट्रमण्डल खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की हार से कोच ग्राहम रीड बेहद नाराज हैं। रीड ने खराब प्रदर्शन के लिए टीम को जमकर फटकारा। कोच के अनुसार खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने के लिए जरूरी ऊर्जा और कौशल की कमी दिखी। इस मैच में भारतीय टीम को 7-0 से करार हार के साथ ही रजत पदक ही मिल पाया है। मैच के दौरान भारतीय टीम कहीं भी नजर नहीं आयी। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दौरान पूरी तरह से हावी रही और उसने हर क्वार्टर में गोल दागा। रीड ने कहा, ‘‘ऊर्जा नाम की एक चीज होती है और मुझे नहीं लगता कि वह आज हमारे पास थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऑस्ट्रेलिया से खेलते हैं तो ऐसा कभी-कभी ऐसा हो सकता है पर मैं निराश हूं कि हमने मुकाबले का प्रयास भी नहीं किया। मैच से पहले हमने जिन बातों पर अमल करने की बात की थी। वैसा हम कुछ भी नहीं कर पाये। यह निराशाजनक है।’’ इन खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारतीय टीम पर यह तीसरी जीत है। टीम को इससे पहले दिल्ली और ग्लासगो में भी हार का सामना करना पड़ा था।
रीड ने कहा कि बड़े मैच में दबाव हमेशा ही रहता पर पर आपको उसका मुकाबला करना आना चाहिये। साथ ही कहा कि हमेशा ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिये। उसके बाद परिणाम अच्छा ही रहेगा। इसलिए मेरा मानना है कि हमें अभी बहुत सुधार करना है। अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई गोल रोके।