कोरोना की लहर आयी तो हमारी तैयारी पुख्ता है – प्रदीप जायसवाल

0

कोरोना की संभावित लहर को देखते हुये 28 दिसम्बर को विधायक प्रदीप जायसवाल ने सिविल अस्पताल वारासिवनी का निरिक्षण कर विस्त्रत रूप से समीक्षा की। इस दौरान व्यापारी परिवार के प्रमुख सदस्य व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केसी बोपचे बीएमओ कमलेश झोड़े व अन्य चिकित्सक साथ मे रहे। इस दौरान विधायक जायसवाल ने पुरे चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेकर भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनका कुशल क्षेम जाना। वही व्यवस्था को लेकर बीएमओ व स्टाफ से चर्चा की साथ ही अस्पताल के अंदर डॉ समय पर ड्यूटी पर उपस्थित ना होने की शिकायत लगातार मिलने बात कहते हुए समय पर डॉ उपस्थित होने निर्देशित किया। पदमेश से चर्चा में विधायक प्रदीप जायसवाल ने बताया कि हमारा सिविल अस्पताल पुरी तरह सुसज्जित है। पिछली तीन कोरोना की लहर मे सेवामयी भावो से सभी ने कार्य किया है। जिसके कारण हम अनेको जिंदगीयो को बचाने मे सफल भी हुये है। अब चौथी लहर की संभावनाओ को देखते हुये तैयारीयो की शुरूवात मे हमारे पास आक्सीजन मशीने, आक्सीजन प्लांट, कोविड बचाव सेंटर पुरी तरह मुकाबला करने के लिये पहले की तरह तैयार है। श्री जायसवाल ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी से बचाव के लिये हमारी टीम पुरी तरह तैयार है। वेक्सीन के विषय मे प्रदेश व केन्द्र सरकार समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग को जल्द ही दिशा निर्देश देने का कार्य करेगी। इस अवसर पर डॉ उमेश तुरकर डॉ ब्रजेन्द्र चौधरी अभिषेक सुराना सिकंदर मिश्रा झामसिंह भगत पार्षद मोनू लिमजे संदीप मिश्रा पूर्व पार्षद सोनू जायसवाल नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज दांदरे मिलिंद नगपुरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here