नगर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कोसमी के वार्ड नंबर 10 बंदरझिरिया स्थित बने रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरा होने के कारण लोगों को आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है।
मंगलवार की शाम से ही इस रेलवे अंडर ब्रिज में घुटना भर से अधिक पानी भरा हुआ है यहां से आने जाने में पैदल सवार व्यक्ति ही नहीं वाहन चालकों को भी परेशान होना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि यह रेलवे अंडर ब्रिज जब से बना है तब से ही यहां अंडरब्रिज में पानी भरने की समस्या है क्योंकि निर्माण किये जाने के दौरान ही पानी निकासी की अच्छी व्यवस्था नहीं बनाई गई, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती। मंगलवार की शाम को ही अंडरब्रिज से गुजरने के दौरान पानी भरा रहने के कारण मोटरसाइकिल से गिरकर एक व्यक्ति का पैर फ्रैक्चर हो गया। वार्डवासियों ने बताया कि यहां जो नाली बनी है वह गलत तरीके से बनाई गई जिसके कारण यहां पानी भरने की समस्या बनी रहती है। वहीं रेलवे अंडरब्रिज से भी पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं बनाई गई।