इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सख्ता रवैये के बाद भी देश में नस्लवाद के मामले थम नहीं रहे है। अब एक बड़े क्रिकेटर पर नस्लवाद के आरोप लगे हैं हालांकि इस क्रिकेटर का नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। ईसीबी इस मामले की जांच में लगा हुआ है। उसका कहना है कि किसी भी खिलाड़ी को दोषी पाये जाने पर छोड़ा नहीं जायेगा। ईसीबी ने पिछले एक साल में नस्लवाद को रोकने के लिए कई कदम उठाये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने करीब तीन सप्ताह पहले इस मामले की जांच शुरू की थी। अभी वह और गवाहों की तलाश कर रही है। ईसीबी का मानना है कि इस प्रकार की घटनाओं से खेल को नुकसान पहुंचता है। काउंटी क्रिकेट में भी नस्लवाद के कई मामले समय-समय पर सामने आये हैं। जिसमें दोषी खिलाड़ियों को सजा भी दी गयी है। इंग्लैंड टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में लगी है। जोस बटलर की कप्तानी में टीम विश्व कप से पहले तीन मैचों की एक सीरीज मेजबान ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी। इससे उसे हालतों के अनुसार ढ़लने में सहायता मिलेगी।