लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से गुजरी बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का खस्ताहाल हो चुका है एवं जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बन गये है। जिसके कारण आवागमन करने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आये दिन दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। साथ ही लंबे समय से इस हाईवे मार्ग का नवीन निर्माण करवाने की मांग शासन-प्रशासन से की जा रही है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है और सडक़ के खस्ताहाल के चलते सभी परेशान है। बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग के खस्ताहाल होने से आने-जाने वालों को हो रही परेशानी की समस्या को प्रमुखता से उठाते बालाघाट एक्सप्रेस अखबार में गत दिवस समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद सडक़ विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधि हरकत में आये। ५ अक्टूबर को बालाघाट विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, विधायक प्रतिनिधि अनीस खान एवं एमपीआरडीसी विभाग के महाप्रबंधक दीपक आड़े के द्वारा बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का निरीक्षण किया गया। जिसमें उन्होने पाया कि बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग खराब होने के साथ ही जगह-जगह गड्डे बन चुके है जिससे आवागमन करने में परेशानी होती है। जिस पर विधायक श्रीमती मुंजारे से सडक़ विभाग के अधिकारी श्री आड़े से कहा कि सडक़ का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य करवाये और शासन से पत्र व्यवहार कर सडक़ का नवीन एवं चौड़ीकरण सडक़ का निर्माण करवाने का प्रयास किया जायेगा ताकि आवागमन में हो परेशानियों से निजात मिल सके। जिस पर श्री आड़े ने कहा कि बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है एवं शासन से सडक़ निर्माण कीस्वीकृत मिलने के बाद नवीन सडक़ का निर्माण किया जायेगा। वहीं सडक़ विभाग के द्वारा बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया गया है परन्तु सडक़ का मरम्मत कार्य होने से समस्या दुर नही होगी क्योंकि मरम्मत के कुछ दिनों बाद समस्या जस की तस हो जायेगी इसलिए सडक़ का नवीन एवं चौड़ीकरण निर्माण होना चाहिए क्योंकि चौड़ाई कम होने के कारण सडक़ में दबाव अधिक रहता है जिसके कारण सडक़ खराब हो रही है। सडक़ का चौडीकरण एवं टु वे सडक़ का निर्माण होता है तो सडक़ खराब नही होगी परन्तु प्रशासन के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिर्फ मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है और सडक़ का मरम्मत होने से आवागमन में सुविधा हो सके। वहीं राहगीर एवं ग्रामीणजनों ने शासन-प्रशासन से बालाघाट से सिवनी हाईवे मार्ग का नवीन एवं चौड़ीकरण सडक़ निर्माण करवाने की मांग की है।