खाना बनाने के बर्तन में बैठकर मंदिर पहुंचे दुल्हा-दुल्हन, बारिश और जलजमाव के बावजूद रचाई शादी

0

 केरल में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से एक तरह लोग परेशान हैं, तो वहीं इस मुसीबत में भी कुछ लोग सभी बाधाएं पारकर अपनी जिन्दगी जीने में जुटे हैं। केरल से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हा-दुल्हन, खाना बनाने के बड़े बर्तन में बैठकर मस्ती में मंदिर जा रहे हैं। दरअसल भारी बारिश की वजह से इलाके में चारों तरफ घुटने तक पानी भरा था। ऐसे में शादी के लिए मंदिर तक पहुंचना मुश्किल है। इसलिए इस जोड़े ने एल्यूमीनियम के एक बड़े खाना पकाने के बर्तन में बैठ मंदिर तक का सफर तय किया। ये दोनों ही हेल्थ वर्कर है, और इन्होंने हालात की वजह से शादी को टालने के बजाए, हर हाल में शादी करने का फैसला किया, भले ही पहुंचने का तरीका अनोखा लगे।

राज्य में पिछले दो दिनों में मूसलाधार बारिश हुई और अलाप्पुझा का कुट्टनाड क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है। सोमवार को इलाके की सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा था। इसी इलाके में रहनेवाली दुल्हन ऐश्वर्या और दूल्हे राहुल, की सोमवार को थाकाझी के स्थानीय मंदिर में शादी होने वाली थी। लेकिन सोमवार को मौसम और खराब हो गया और सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई थीं। ऐसे में ना गाड़ी चल सकती थी, ना कोई और साधन। ये दोनों ही अपनी शादी का मुहूर्त टालना नहीं चाहते थे और इसलिए एक खाना पकाने वाले बड़े बर्तन में बैठ कर मंदिर पहुंचने के लिए तैयार हो गए। बाकी के मेहमान और रिश्तेदार भी पानी में चलकर मंदिर तक पहुंचे। बारिश और जलभराव ने शादी के रंग में भंग जरुर डाल दिया, लेकिन इनकी खुशियों में कोई खलल नहीं डाल पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here