ग्रामीण महिलाओं ने ज्ञापन के माध्यम से थाना निरीक्षक को अवगत कराएं कि ग्राम खुरसोड़ा में एक महीने के अंतराल में छेड़छाड़ के दो प्रकरण दर्ज हुए है एवं एक मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ है इसके बावजूद भी मुल्जिमो पर कोई ठोस कार्यवाही नही किया गया है, इसलिये हम समस्त महिलाये ज्ञापन सौप कर तीनो प्रकरण के आरोपियों पर शीघ्रतापूर्वक कार्यवाही कर जेल भेजा जाए ।
थाने पहुंची महिलाओं के चर्चा के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने अपना काम कर दिया है आरोपियों के विरुद्ध धारा लगाकर न्यायालय में प्रकरण पेश कर दिया है आरोपी न्यायालय से जमानत पर बाहर आ चुके हैं अग्रिम कार्यवाही न्यायालय की ओर से की जाएगी।