वारासिवनी खैरलांजी विधानसभा अंतर्गत ग्राम खैरलांजी में 11 दिसंबर को मतदाता आभार रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल का विजय जुलूस निकाला गया। यह विजय जुलूस सुबह 11:00 बजे खैरलांजी के अंबेडकर चौक से निकल गया। जो अंबेडकर चौक से प्रारंभ होकर खैरलांजी मुख्य मार्ग, खैरी मुख्य मार्ग, खैरलांजी बस्ती सहित विभिन्न चौक चौराहा एवं गलियों का भ्रमण करते हुए खैरलांजी वारासिवनी मार्ग पर नवीन कांग्रेस कार्यालय पहुंचा जहां पर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान जिप्सी पर सवार नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल के द्वारा ग्रामीण जनों का अभिवादन कर आभार व्यक्त किया गया। वहीं अधिकांश बार नवनिर्वाचित विधायक के द्वारा जिप्सी से उतरकर ग्रामीणों के घरों में जाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद ग्रहण कर हमउम्र और बच्चों से हाथ मिलाकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों के द्वारा आतिशबाजी का नवनिर्वाचित विधायक विवेक विक्की पटेल को पुष्पमाला पहनकर या पुष्प की पंखुड़ियां उड़कर मिठाई खिलाकर बधाई दी गई वहीं घरों में आरती उतार कर तिलक वंदन किया गया। यह जुलूस करीब 5 घंटे से अधिक समय तक चलता रहा जिसमें जुलूस के द्वारा हर एक घर के सामने दस्तक दी गई। इस अवसर पर डीजे में बज रहे चुनावी गीतों पर भी युवा बुजुर्ग सभी झूमते नजर आये। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।