खौफ का दूसरा नाम हैं मिचेल स्टार्क, हैट्रिक लेकर मचाई खलबली, ऑस्ट्रेलिया के X फैक्टर

0

चैंपियन बनना आसान है, लेकिन चैंपियन बने रहना मुश्किल। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 संस्करण जीतकर क्रिकेट विश्व कप की सबसे सफल टीम है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया 1975 और 1996 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा था। हर विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट की फेवरेट टीम माना जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा। वैसे तो टीम में कई स्टार प्लेयर्स हैं, लेकिन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टूर्नामेंट से पहले वार्मअप मैच में स्टार्क ने नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेकर खलबली मचा दी।

ऑस्ट्रेलिया के X फैक्टर हैं स्टार्क
2015 में घरेलू सरजमीं पर खेले गए वर्ल्ड कप में मिचेल स्टार्क ने कुल 22 विकेट झटके थे। इंग्लैंड में खेले गए अगले संस्करण में स्टार्क के विकेट 22 से बढ़कर 27 हो गए। अब 2023 वर्ल्ड कप से पहले भी उन्होंने अपने शानदार फॉर्म की झलक दिखा दी है। 33 साल के स्टार्क छह फीट छह इंच लंबे हैं। बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ वह बड़े शॉट्स लगाने में भी काबिल हैं। स्टार्क की पंजा तोड़ यॉर्कर से बल्लेबाज खौफ खाते हैं।

क्यों इतने खास है स्टार्क
स्टार्क अपने अनुशासन और नेशनल टीम को तरजीह देने के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वह पैसों के पीछे नहीं भागते यानी आईपीएल, बीबीएल, पीएसएल, सीपीएल जैसी प्रैंचाइजी टी-20 क्रिकेट से दूर रहते हैं। विवादों से उनका कोई लेना-देना नहीं। स्टार्क छुट्टी लेकर अपनी पत्नी यानी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज एलिसा हिली को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंच जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here