नगर के वार्ड नंबर १० स्थित गांधी चौक में ३ सितंबर को तान्हा पोला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वार्ड नंबर १० के पार्षद संदीप मिश्रा और मोहित एरपुड़े के तत्वावधान में पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें वारासिवनी नगर के इतिहास में प्रथम बार प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए तान्हा पोला का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों बच्चो ने अपने लकड़ी के बने नंदी के साथ उपस्थिति दर्ज कराई। जिन्हें नगर वासियों के द्वारा तिलक लगाकर भेंट स्वरूप चॉकलेट, कुरकुरे, पेन पेंसिल, गमछा व अन्य चीजों का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर वासियों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर कार्यक्रम को सफल बनाया और उक्त कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। बच्चो के द्वारा तरह तरह के वेशभूषा में अपने नंदी देव को सजाकर उपस्थित हुये जिसके बाद सामूहिक राष्ट्रगान कर अतिथि के हस्ते तोरण तोडडऱ कार्यक्रम का समापन किया गया। पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने पद्मेश से चर्चा में बताया की वारासिवनी विधानसभा महाराष्ट्र से लगा हुआ है ,हमारे यहां कल पोला मनाया गया जो किसानों का त्यौहार है पशुधन की पूजा की जाती है। हमारे विधानसभा में खैरलांजी अंतर्गत सावरी है जहां ५० वर्षों से यह पोला मानते हैं । इस परंपरा को आगे बढ़ते हुए वारासिवनी के गांधी चौक में बच्चों के पोले का आयोजन किया गया है। महाराष्ट्र की तर्ज पर बच्चों को पशुधन एवं किसानी से जोडऩे का यह कार्य है । जिसमें बच्चे काफ ी उत्साहित होकर लकड़ी के बैल लेकर आए थे। हमारी जो संस्कृति रही है उसके प्रति बच्चों को जागरूक करने और बताने के लिए यह कार्यक्रम होता है। जिसमें देखा भी की बच्चों ने स्वयं को एवं अपने नंदी को आकर्षक रूप से सजाकर लेकर आए थे। इस कार्यक्रम के लिए मैं आयोजक पालको सहित बच्चों को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।